
'मुझे गाली दी, मारा पीटा', शादी पर छलका चारू असोपा का दर्द, राजीव सेन से लेंगी तलाक
AajTak
राजीव सेन औप चारू असोपा ने 2019 में शादी करके लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया था. पर शादी के चारू और राजीव का रिश्ता वैसा नहीं चला, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी. कपल की शादी टूटने वाली ही थी कि इन्होंने अपनी शादी को नया मौका दिया, लेकिन बात नहीं बन पाई.
राजीव सेन और चारू असोपा के फैंस के लिए शॉकिंग अपडेट है. चारू असोपा ने राजीव से अलग होने का फैसला ले लिया है. कुछ वक्त पहले ही कपल ने अपनी शादी को दूसरा चांस दिया था. पर उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने शादी तोड़ने का मन बना लिया है.
राजीव से तलाक लेंगी चारू राजीव सेन और चारू असोपा ने 2019 में शादी करके लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया था. पर शादी के बाद चारू और राजीव का रिश्ता वैसा नहीं चला, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी. चारू और राजीव की शादी टूटने की कगार पर थी कि कपल ने रिश्ते को एक मौका देने का सोचा. पर इनके रिश्ते में कोई ट्रिक काम नहीं आई. अब एक बार फिर चारू ने राजीव से तलाक का ऐलान किया है.
ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपनी शादी के बारे में बहुत सी बातें शेयर की हैं. चारू कहती हैं, 'कोई भी जानबूझकर शादी खत्म नहीं करना चाहता. मैं भी अपने फैसले पर पछतावा नहीं करना चाहती. मैंने शादी बचाने की हर संभव कोशिश की, क्योंकि ये मेरी दूसरी शादी थी. इस सब में मजाक मेरा ही बन रहा था. मेरा तमाशा बन चुका है. मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के लिये बने ही नहीं है. पर ये शादी कभी काम नहीं करेगी.'
क्यों काम नहीं कर रही शादी? अपनी असफल शादी पर बात करते हुए चारू कहती हैं, 'शादी के बाद से हम लगातार झगड़ रहे हैं. राजीव झगड़े के बाद महीनों और हफ्तों के लिये गायब हो जाते हैं. झगड़े के बाद राजीव उनसे कनेक्ट करने का हर माध्यम बंद कर देत थे. लॉकडाउन से कुछ दिन पहले भी उन्होंने तीन महीने के लिये मुझे छोड़ दिया था. चारू कहती हैं कि वो 45 साल के हैं और मुझे लगता है कि मैं उन्हें बदल नहीं सकती. हमारे बीच बहुत सारे मुद्दे थे, लेकिन उम्मीद थी कि बेटी जियाना की खातिर वो ठीक हो जायें. पर अफसोस ऐसा नहीं हुआ.'
चारू बताती हैं कि गाली देना और मारपीट करना राजीव के स्वभाव में हैं. चारू, राजीव के बारे में बात करते हुए कहती हैं, 'वो गाली दे चुके हैं. एक-दो बार मुझ पर हाथ भी उठा चुके हैं. उन्हें लगता है था कि मैं उन्हें धोखा दे रही ही थी.' अकबर का बल बीरबल की शूटिंग के दौरान राजीव ने चारू के को-स्टार्स को उनसे दूर रहने के लिये भी कहा था. मेरे लिये काम करना मुश्किल हो गया था.
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए चारू अब शादी खत्म करने जा रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











