
मीका सिंह से पहले स्वयंवर रचा चुके हैं ये स्टार्स, टिक नहीं पाया किसी का रिश्ता
AajTak
बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक मीका सिंह अब अपनी बीवी ढूंढने के लिए टीवी पर पहुंच गए हैं. मीका के रियलिटी शो का नाम स्वयंवर: मीका दी वोटी होगा. इस शो में मीका सिंह अपने लिए दूल्हनिया ढूंढेंगे. वैसे मीका सिंह से पहले कई और सेलिब्रिटीज अपने पार्टनर की तलाश स्वयंवर में कर चुके हैं. क्या हुआ था उनके रिश्तों का, बता रहे हैं हम.
टीवी की दुनिया में स्वयंवर शोज अपने में अलग रहे हैं. बाकी के रियलिटी शोज से अलग स्वयंवर शोज को देखने में दर्शकों अलग ही मजा आता है. इसमें मस्ती-मजाक के साथ-साथ रोमांस और अनबन भी देखने को मिलती है. साथ ही इसे देखने में फैंस रॉयल फीलिंग भी आती है और ढेर सारा ड्रामा भी देखने मिलता है. सिंगर मीका सिंह अपनी वोटी ढूंढने के लिए ऐसे ही एक शो में निकल चुके हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि मीका से पहले कौन से वो स्टार्स रहे हैं, जिन्होंने अपना स्वयंवर टीवी पर रचाया है और फिर उसका क्या अंजाम रहा.
मीका सिंह
बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक मीका सिंह अब अपनी बीवी ढूंढने के लिए टीवी पर पहुंच गए हैं. मीका के रियलिटी शो का नाम स्वयंवर: मीका दी वोटी होगा. इस शो में मीका सिंह अपने लिए दूल्हनिया ढूंढेंगे. इस शो का पहला प्रोमो कुछ समय पहले ही आया है और अभी से इसके चर्चे हो रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या मीका सिंह सही में शादी रचाते हैं या फिर ये शो बस एक ढोंग होगा.
राखी सावंत
मीका सिंह की फेवरेट एक्ट्रेस राखी सावंत से टीवी पर स्वयंवर शोज का सिलसिला शुरू हुआ था. 2009 में राखी सावंत ने 16 बैचलर्स में से अपने जीवनसाथी को चुनने का सफर शुरू किया था. इस शो का नाम राखी का स्वयंवर था. इस शो की शूटिंग फतेह ग्रह पैलेस और उदयपुर की अन्य लोकेशंस में हुई थी. शो के होस्ट राम कपूर थे.
7वीं बार पिता बने Elon Musk, कपल ने न्यूबॉर्न बेटी का रखा अजीब नाम, जानें मतलब

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











