
मिथुन चक्रवर्ती की Ex वाइफ हेलेना ल्यूक का निधन, आखिरी पोस्ट में लिखा था- 'बहुत अजीब लग रहा है'
AajTak
हेलेना को सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द' (1985) के लिए याद किया जाता है. उन्होंने 'दो गुलाब' (1983), 'आओ प्यार करें' (1983) और 'साथ साथ' (1982) में भी काम किया था. हेलेना के निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है. वो मिथुन की पहली पत्नी थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक का रविवार को अमेरिका में निधन हो गया. डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने हेलेना के निधन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की. हेलेना ने 80 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए थे.
हेलेना को सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द' (1985) के लिए याद किया जाता है. उन्होंने 'दो गुलाब' (1983), 'आओ प्यार करें' (1983) और 'साथ साथ' (1982) में भी काम किया था. हेलेना के निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है.
मिथुन की पहली पत्नी थीं हेलेना हेलेना ने अपने दौर के बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती से शादी की थी. लेकिन मिथुन और उनकी पहली पत्नी हेलेना की शादी 4 महीने में ही चल सकी थी. एक पुराने इंटरव्यू में हेलेना ने मिथुन के साथ अपनी शादी को एक 'धुंधला सपना' कहा था.
स्टारडस्ट मैगजीन से बात करते हुए हेलेना ने कहा था, 'मैं बस ये विश करती हूं कि काश ऐसा ना हुआ होता. उन्होंने मुझे ये यकीन दिलाने में ब्रेनवॉश किया था कि मेरे लिए बने पुरुष वही हैं. बदकिस्मती से, वो कामयाब हो गए थे.' पहले कभी इस तरह की भी अफवाहें थीं कि वो मिथुन से अपने शिकवे दूर करके फिर उनके साथ आने वाली हैं. इस बात पर हेलेना ने कहा था, 'मैं कभी उनके पास नहीं जाऊंगी, भले वो सबसे अमीर आदमी हों. मैंने एलीमनी भी नहीं मांगी थी, ये बस एक बुरा सपना था, जो अब खत्म हो चुका है.'
रिपोर्ट्स बताती हैं कि मिथुन ने हेलेना के पिता से वादा किया था कि वो उनकी बेटी को 'दुनिया का 9वां अजूबा' मानकर ट्रीट करेंगे. लेकिन वो हेलेना को अकेला छोड़ देते थे. इंटरव्यू में हेलेना ने बताया था, 'मैंने उनपर सच में यकीन कर लिया था जब उन्होंने कहा था कि वो मुझसे प्यार करते हैं. लेकिन जब मैंने उन्हें बेहतर समझना शुरू किया तो एहसास हुआ कि वो अपने अलावा किसी से प्यार नहीं करते. वो बहुत इमैच्योर थे और मैं उनसे कई साल छोटी थी, फिर भी मुझे उनसे बड़ा महसूस होता था.'
रविवार सुबह ही की थी आखिरी फेसबुक पोस्ट हेलेना ने रविवार को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर अपनी आखिरी फेसबुक पोस्ट की थी. अपनी पोस्ट में हेलेना ने लिखा था, 'अजीब लग रहा है. बहुत मिले-जुले इमोशंस हैं और पता नहीं क्यों... बहुत कन्फ्यूजिंग महसूस हो रहा है.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









