
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर का बनेगा म्यूजिकल प्ले
AajTak
आज भी शादियों और पार्टियों में इस फिल्म के कई गानों को बजाया जाता है और उनपर जमकर डांस होता है. इनमें सबके खास है जिमी -जिमी गाना, जो रूस और चीन जैसे देशों में इतना पसंद किया गया कि भारत की पहचान बन गया .
1982 की सुपरहिट फिल्म डिस्को डांसर की कामयाबी में जितना योगदान फिल्म की कहानी और डांस का था, उतना ही योगदान फिल्म के सुपरहिट गानों का भी था. इस फिल्म के गाने दर्शकों के जहन में आज भी जिंदा हैं और उनके दिल के काफी करीब हैं. आज भी शादियों और पार्टियों में इस फिल्म के कई गानों को बजाया जाता है और उनपर जमकर डांस होता है. इनमें सबके खास है जिमी -जिमी गाना, जो रूस और चीन जैसे देशों में इतना पसंद किया गया कि भारत की पहचान बन गया . ये फिल्म अब मुगल ए आजम और उमराव जान के बाद एक म्यूजिकल प्ले के रूप में जल्द ही दिखाई देगी. मशहूर संगीतकार सलीम सुलेमान और गीतकार इरफान सिद्दीकी ने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं. इरफान ने आजतक तो बताया कि ''2015 में हमने भारत में पहला म्यूजिकल बनाया था. जो इंटरनेशनल दर्शकों के लिए था .इसके बाद हमने मुगल ए आजम और उमराव जान का म्यूजिकल बनाया, जो इंडिया के साथ पूरे विदेश में खूब पसंद किया गया . इन दोनों की कामयाबी के बाद हमने सा रे गा मा के साथ डिस्को डांसर का म्यूजिकल प्लान किया. जो इस साल 26 मार्च को मुंबई में एक लाइव शो के रूप में स्टेज पर आना था. ''More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












