
'मार-मारकर हत्या करने लायक हो', उर्फी जावेद का आरोप, डायरेक्टर के ऑफिस से आई कॉल, मिली धमकी
AajTak
उर्फी जावेद ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें पुलिस स्टेशन के बाहर बैठे देखा जा सकता है. वीडियो में उर्फी जावेद बता रही हैं कि उन्हें डायरेक्टर नीरज पांडे के ऑफिस से कॉल आई थी. कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें प्रोजेक्ट के बारे में बात करने के लिए अपने ऑफिस बुलाया. हालांकि बाद में शख्स ने उन्हें अपशब्द कहे और जान से मारने की बात कही.
उर्फी जावेद एक के बाद एक विवाद में अक्सर पड़ जाती हैं. रविवार को उर्फी ने खुलासा किया कि उन्हें धमकी भरी कॉल आ रही हैं. किसी शख्स ने उन्हें पीटने की धमकी दी है. उर्फी जावेद ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें पुलिस स्टेशन के बाहर बैठे देखा जा सकता है. वीडियो में उर्फी जावेद बता रही हैं कि उन्हें डायरेक्टर नीरज पांडे के ऑफिस से कॉल आई थी. शख्स ने उन्हें प्रोजेक्ट के बारे में बात करने के लिए अपने ऑफिस बुलाया था.
डायरेक्टर के ऑफिस से आया फोन
वीडियो के बाद उर्फी ने एक पोस्ट शेयर कर डिटेल्स बताईं. उन्होंने लिखा, 'तो किसी ने मुझे नीरज पांडे के ऑफिस से कॉल की थी. शख्स ने मुझे कहा कि वो डायरेक्टर का असिस्टेंट है और सर मुझसे मिलना चाहते हैं. तो मैंने उसे कहा कि मिलने से पहले प्रोजेक्ट की सारी डिटेल्स मुझे चाहिए. इसपर वो शख्स मुझपर गुस्सा हो गया. उनसे मुझे कहा कि तुम्हारी नीरज पांडे का अपमान करने की हिम्मत कैसे हुई?'
आगे एक्ट्रेस ने लिखा, 'उस शख्स ने मुझसे कहा कि वो मेरी गाड़ी का नंबर जानता है. मेरे बारे में सबकुछ जानता है. मुझे मार-मारकर मेरी जान ले ली जानी चाहिए, इसी के मैं लायक हूं. क्योंकि मैं खराब कपड़े पहनती हूं. ये सब उस शख्स ने मुझे सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि मैंने उससे बिना पूरी जानकारी के मिलने से मना कर दिया था.'
डायरेक्टर नीरज पांडे ने अभी इस पूरे मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. उन्हें फिल्म 'अ वेडनेसडे', 'बेबी' और 'स्पेशल 26' बनाने के लिए जाना जाता है.
पिछले साल दर्ज करवाया था ये मामला

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











