
मार्वल्स ने पेश किया एशिया का पहला सुपरहीरो, ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन
AajTak
शांग ची एंड द लिजेंड ऑफ द टेन रिंग्स का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जहां सुपर हीरो का रोल प्ले कर रहे हैं एक्टर सिमु ल्यु. हालांकि जब फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था तभी से वे चर्चा में आए थे और अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
मार्वल्स हमेशा से ही फैंस को एक से बढ़कर एक सुपरहीरोज के साथ एंटरटेन करता आया है. हॉलीवुड फैंस ऐसा कोई भी सुपरहीरो नहीं है जिससे अछूते हों. अब धीरे-धीरे मार्वल अपना विस्तार कर रहा है और पहली दफा एशिया को सुपरहीरो मिलने जा रहा है. शांग ची एंड द लिजेंड ऑफ द टेन रिंग्स का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जहां सुपर हीरो का रोल प्ले कर रहे हैं एक्टर सिमु ल्यु. हालांकि जब फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था तभी से वे चर्चा में आ गए थे और अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. Happy Birthday @SimuLiu! We hope you enjoy your birthday present. Watch the brand-new teaser trailer for Marvel Studios’ #ShangChi and the Legend of the Ten Rings and experience it only in theaters September 3. pic.twitter.com/0kpGP0mdW2 ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर शांग-ची रहस्यमयी टेन रिंग्स ऑर्गेनाइजेशन के साथ मुकाबला करते नजर आएंगे और अपनी सुपरपावर का जलवा दिखाएंगे. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि वे कैसे कभी हवा में स्टंट तो कभी पानी से खिलवाड़ तो कभी अपनी जादुई शक्ति का नमूना पेश करते नजर आ रहे हैं. जब ट्रेलर में इतना एक्शन है तो फैंस को अब तक तो अंदाजा हो ही गया होगा कि फिल्म कितनी ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाली है. दो मिनट के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे ल्यु के गुरु उससे पूछते हैं कि मैंने तुम्हें जीने के लिए 10 साल दिए थे. तुम कहां हो? ल्यू इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि- ''मैं यहां पर हूं. मेरे घर पर.''
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











