
'महाभारत' फेम Nitish Bhardwaj ने पत्नी पर लगाया मेंटल टॉर्चर करने का आरोप, मांगी भोपाल कमिश्नर से मदद
AajTak
जानकारी के मुताबिक, नीतीश भरद्वाज ने भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्रा को मेल लिखकर उनसे मदद मांगी है. एक्टर का कहना है कि उनकी पत्नी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं. साथ ही उनकी जुड़वा बेटियों से मिलने भी नहीं देती हैं.
टीवी सीरियल महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस स्मिता भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में नीतीश भारद्वाज ने बताया है कि स्मिता भारद्वाज उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं.
नीतीश ने दर्ज की शिकायत
जानकारी के मुताबिक, नीतीश भरद्वाज ने भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्रा को मेल लिखकर उनसे मदद मांगी है. एक्टर का कहना है कि उनकी पत्नी उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के साथ-साथ उनकी जुड़वा बेटियों से मिलने भी नहीं देती हैं. नीतीश भारद्वाज की शिकायत पर भोपाल पुलिस के कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच का जिम्मा एडीशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को सौंपा गया है.
कमिश्नर ने कही ये बात
भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्रा ने इस बात की पुष्टि भी की है. उन्होंने इसे लेकर बयान देते हुए कहा, 'हमें नीतीश भारद्वाज से शिकायत मिली है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्यों को जानने की कोशिश कर रहे हैं.'
महाभारत में नजर आए थे नीतीश













