
'मकड़ी के जाल से भी कमजोर इजरायली सेना...', जंग को हिजबुल्ला चीफ ने कहा 'धर्म युद्ध', मुस्लिम देशों के संगठनों पर भी भड़के
AajTak
हिज्बुल्ला चीफ नसरल्लाह ने कहा कि इस जंग में जो देश हमारे साथ खड़ें हैं, मैं उनका शुक्रिया करता हूं. उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि फिलिस्तीनी लोग 75 साल से ज्यादा समय से परेशानी का सामना कर रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों ये परेशानी काफी बढ़ गई है. इजराजल का क्रूर शासन फिलिस्तीन पर लगातार हमले कर रहा है.
इजरायल पिछले 28 दिन से हमास के साथ ही हिज्बुल्ला से भी जंग लड़ रहा है. इसी बीच हिज्बुल्ला चीफ नसरल्लाह ने कहा कि मस्जिद अल-अक्सा को लेकर पिछले कुछ समय से समस्या हो रही है. गाजा को पिछले 20 साल से घेरकर रखा है, गाजा में 20 मिलियन लोग मुश्किल हालात में जिंदगी गुजार रहे हैं. उनके घरों को तोड़ा जा रहा है, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं है. इस बारे में न UN पूछता है, न ही OIC, अरब लीग और यूरोपीय यूनियन को इसकी चिंता है. फिलिस्तीन में जो चल रहा है, सब भुलाया जा चुका है. दूसरी ओर दुश्मन की पॉलिसी लगातार बढ़ती जा रही है, वह रोज जुल्म बढ़ा रहे हैं.
नसरल्लाह ने कहा कि इस जंग में जो देश हमारे साथ खड़ें हैं, मैं उनका शुक्रिया करता हूं. उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि फिलिस्तीनी लोग 75 साल से ज्यादा समय से परेशानी का सामना कर रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों ये परेशानी काफी बढ़ गई है. इजराजल का क्रूर शासन फिलिस्तीन पर लगातार हमले कर रहा है. बहुत सारे फिलिस्तीनियों को कैद किया गया है, जो इजरायल की जेलों में कैद हैं.
हिज्बुल्ला चीफ ने कहा कि हमारा मसकद बात करना है. इस जंग में मारे गए लोगों के बारे में हम बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों पर अत्याचार हुआ है. फिलिस्तीन के लोगों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज मैं अपना स्टैंड क्लियर करूंगा और जिम्मेदारियों को लेकर बात करूंगा.
हि्बुल्ला नेता सैय्यद हसन नसरल्ला ने कहा कि हमास द्वारा 7 अक्टूबर को शुरू किया गया ऑपरेशन 100% फिलिस्तीनी था. हिजबुल्लाह नेता ने इजराइल के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए यमन और इराक के समूहों को धन्यवाद दिया. साथ ही इजरायल पर फिलिस्तीनियों के खिलाफ मानवाधिकारों के हनन का आरोप लगाया. हिजबुल्ला चीफ ने कहा कि इजरायल की सबसे बड़ी गलतियों में से एक ऐसे टारगेट सेट करना है, जिन्हें वह हासिल नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि हमें मजबूत और बहादुर इराक और यमन को सलाम करना चाहिए जो अब इस धर्म युद्ध में शामिल हैं.
नसरल्लाह ने हमले की तारीफ करते हुए कहा कि अल-अक्सा मस्जिद ने इज़राइल की कमजोरी को उजागर कर दिया है. उन्होंने 7 अक्टूबर के हमले की तुलना भूकंप से की. नसरल्लाह ने इजराइल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पूरे एक महीने में इजराइल किसी भी बंधक को छुड़ाने या कोई महत्वपूर्ण सैन्य उपलब्धि हासिल करने में विफल रहा है.
नसरल्ला ने दावा किया कि इस युद्ध के लिए अमेरिका जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि ये "सही और गलत" के बीच की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि दुनियाभर के देश इजरायल का समर्थन करने के लिए अपने राष्ट्रपतियों, अपने मंत्रियों, अपने जनरलों, अपने शस्त्रागार, अपने अरबों डॉलर भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि इजरायली सेना मकड़ी के जाल से भी कमजोर है.

ग्रीनलैंड में आजादी की मांग दशकों से चल रही है. फिलहाल यह द्वीप देश डेनमार्क के अधीन अर्ध स्वायत्त तरीके से काम करता है. मतलब घरेलू मामलों को ग्रीनलैंडर्स देखते हैं, लेकिन फॉरेन पॉलिसी और रक्षा विभाग डेनमार्क सरकार के पास हैं. अब कयास लग रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद के बीच वहां अलगाववाद को और हवा मिलेगी.

स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे WEF की बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रंप को बताया कि अमेरिका जैसी शक्ति को क्यों कानून आधारित वर्ल्ड ऑर्डर का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में बहुपक्षवाद के बिखरने का डर सता रहा है. मैक्रों ने कहा कि दुनिया में जोर जबरदस्ती के बजाय सम्मान और नियम-आधारित व्यवस्था को प्राथमिकता देने की जरूरत है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दावोस भाषण ने उस धारणा को तोड़ दिया कि वेस्टर्न ऑर्डर निष्पक्ष और नियमों पर चलने वाली है. कार्नी ने साफ इशारा किया कि अमेरिका अब वैश्विक व्यवस्था को संभालने वाली नहीं, बल्कि उसे बिगाड़ने वाली ताकत बन चुका है. ट्रंप के टैरिफ, धमकियों और दबाव की राजनीति के बीच मझोले देशों को उन्होंने सीधा संदेश दिया है- खुद को बदलो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.








