)
भारत और ताइवान ने तो घेरा ही, अब चीन को ये देश भी लेगा आड़े हाथ; जंगी तैयारियां शुरू
Zee News
China Facing Threats: चीन की परेशानियां निरंतर बढ़ती जा रही हैं. भारत से तो दुश्मनी मोल ले ही ली है. ताइवान भी ड्रैगन को आंखे दिखा रहा है. अब जापान और फिलीपींस ने भी चीन की चौधराहट को चुनौती देने के लिए बड़ा कदम उठा लिया है. दक्षिण चीनी सागर में चीन का दबदबा घटने वाला है. जापान ने फिलीपींस को 6 जंगी जहाज भेजने की बात कही है, जो साउथ चाइना सी में बड़ा खेला दिखा सकते हैं.
China Facing Threats: चीन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. चीन को एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन मोर्चों से चुनौती मिल रही है. एक तरफ भारत चीन और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आर्मी को मजबूत कर रहा है, नए व आधुनिक हथियारों को बना और खरीद रहा है. दूसरी ओर, ताइवान चीन से चिड़ा बैठा है. हाल ही में अमेरिका के समर्थन से एक बड़ी मिलिट्री एक्सरसाइज की, जिससे चीन को कड़ा संदेश दिया. अब एक और मोर्चे पर चीन को चुनौती मिल रही है. ये मोर्चा जापान और फिलीपींस का है.
