
ब्लैक लेदर कॉर्सेट और पैंट्स में Kriti Sanon का जलवा, Akshay Kumar ने बताया 'हंटरवाली'
AajTak
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर खुद की कुछ ग्लैमरस फोटोज पोस्ट की हैं. इन फोटोज में कृति सेनन ने ब्लैक लेदर कॉर्सेट और पैंट्स पहने हुए हैं. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया हुआ है.
बॉलीवुड एक्टर कृति सेनन (Kriti Sanon) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आजकल अपनी आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. दोनों ही प्रमोशन में अपने बेस्ट अंदाज और स्टाइल में नजर आने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. व्यूअर्स भी फिल्म में एक्शन ड्रामा देखने के लिए काफी बेताब हो रहे हैं. प्रमोशनल इवेंट्स में कृति सेनन और अक्षय कुमार का मजाकिया साइड भी देखने को मिल रहा है. इस बात का सबूत कृति सेनन की प्रोफाइल पर फोटो कैप्शन में नजर आया है.
कृति ने शेयर कीं फोटोज कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर खुद की कुछ ग्लैमरस फोटोज पोस्ट की हैं. इन फोटोज में कृति सेनन ने ब्लैक लेदर कॉर्सेट और पैंट्स पहने हुए हैं. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया हुआ है. स्मोकी आई मेकअप और सिल्वर हूप्स इनके लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं. कृति सेनन अपने बेस्ट और बोल्ड लुक को अच्छी तरह कैरी करने की कोशिश में नजर आ रही हैं. सबसे मजेदार कृति सेनन का फोटो कैप्शन रहा.
Bachchhan Paandey के Maar khayega गाने पर हुनरबाजों ने किया डांस, कास्ट रह गई चकित
जब अक्षय कुमार ने उन्हें इस अवतार में देखा तो वह खुद को उन्हें 'हंटरवाली' कहने से रोक नहीं पाए. कृति सेनन ने लिखा, "मैं काफी कूल महसूस कर रही थी, लेकिन तब तक, जब तक अक्षय कुमार सर ने मुझे हंटरवाली कहकर नहीं बुलाया." अक्षय कुमार अक्सर अपने को-स्टार्स संग प्रैंक करते भी नजर आते हैं. इंडियन कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ अक्षय सबसे ज्यादा प्रैंक करते हैं. कई बार दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जब दोनों एक-दूसरे की टांग खींचते दिखाई देते हैं.
कृति सेनन के लिए मोटा होना नहीं आसान, खाए छोले-भटूरे, बंद किया जिम, फिर बढ़ा वजन
कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक का सफर एक्ट्रेस ने तय किया है. बॉलीवुड में 'हीरोपंती' फिल्म में शानदार एक्टिंग कर कृति ने दर्शकों का दिल जीता था. हाल ही में 'मिमी' फिल्म में सेरोगेसी मदर की भूमिका निभाकर कृति ने फिर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया. कृति जल्द ही प्रभास के साथ 'आदिपुरुष', टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपत', वरुण धवन के साथ 'भेड़िया' और कार्तिक आर्यन के साथ 'शहजादा' में नजर आने वाली हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









