
ब्लू आईज-ब्लॉन्ड हेयर, नकुल मेहता ने दिखाया बेटे का चेहरा, क्यूटनेस देख कायल हुए फैंस
AajTak
लंबे समय के बाद टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने अपने बेटे का चेहरा फैंस को दिखा दिया है. जानकी और नकुल ने बेटे सूफी की एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में एक्टर के बेटे की कई फोटोज का मोंटाज है और साथ ही उसकी क्यूट हरकतें भी देखी जा सकती हैं.
लंबे समय के बाद टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने अपने बेटे का चेहरा फैंस को दिखा दिया है. जानकी और नकुल ने बेटे सूफी की एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में एक्टर के बेटे की कई फोटोज का मोंटाज है और साथ ही उसकी क्यूट हरकतें भी देखी जा सकती हैं. नकुल और जानकी के बेटे सूफी का जन्म 3 फरवरी 2021 को हुआ था. दोनों सोशल मीडिया पर बेटे सूफी की कई तस्वीरें शेयर करते थे. हालांकि दोनों ने बेटे के चेहरे को नहीं दिखाया था. अब सूफी के जन्म के सात महीने बाद दोनों ने वीडियो शेयर कर बेटे के चेहरे से पर्दा उठा दिया है.More Related News













