
ब्लड कैंसर से जंग लड़ रहीं किरण खेर, अनुपम खेर ने दिया पत्नी का हेल्थ अपडेट
AajTak
किरण खेर मल्टीपल मायलोमा कैंसर से पीड़ित हैं. यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है. अनुपम खेर ने किरण खेर की हेल्थ की जानकारी इंस्टाग्राम लाइव के दौरान दी है. दरअसल, वह फैन्स संग सोशल मीडिया पर लाइव आए थे और उनके सवालों के जवाब दे रहे थे.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने पत्नी, एक्ट्रेस और पॉलिटीशियन किरण खेर का हेल्थ अपडेट दिया है. बता दें कि किरण खेर मल्टीपल मायलोमा कैंसर से पीड़ित हैं. यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है. अनुपम खेर ने किरण खेर की हेल्थ की जानकारी इंस्टाग्राम लाइव के दौरान दी है. दरअसल, वह फैन्स संग सोशल मीडिया पर लाइव आए थे और उनके सवालों के जवाब दे रहे थे. ऐसे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि किरण पहले से बेहतर हैं. हालांकि, मायलोमा की जो दवाई होती है, उसके कई साइड इफेक्ट्स होते हैं. वह अच्छी जगह पर हैं और जल्द ही इससे जंग लड़कर वापस आएंगी. अगर आपकी दुआएं उनके साथ हैं तो वह जल्द ही बेहतर होंगी. किरण के लिए कही थी अनुपम ने यह बात अनुपम खेर ने इसी महीने किरण खेर के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी मीडिया को दी थी. उन्होंने कहा था कि जब अफवाहें बढ़ती जा रही हैं और स्थिति काबू में नहीं आ रही है तो ऐसे में मैं और सिकंदर (बेटा) आप सभी को बताना चाहते हैं कि किरण खेर मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं. यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है.More Related News













