
बॉलीवुड सेलेब्स का Christmas सेलिब्रेशन, कपूर्स की पार्टी में सैफ-बच्चों संग पहुंचीं Kareena Kapoor
AajTak
पहले कहा जा रहा था कि करीना इस बार पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाएंगी, लेकिन रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद एक्ट्रेस लंच में पूरे परिवार से मिल सकी हैं. इस दौरान इनके साथ सैफ अली खान और दोनों बच्चे भी नजर आए.
दुनिया भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. हर साल कपूर खानदान पार्टी करता है, जहां पूरा परिवार साथ नजर आता है और एन्जॉय करता है. वहीं, मलाइका अरोड़ा अपनी मम्मी के घर सेलिब्रेट करने के लिए जाती हैं.
हर बार की तरह इस बार भी अर्जुन कपूर एक्ट्रेस संग सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. इसके अलावा करीना कपूर खान हाल ही में कोविड-19 निगेटिव आईं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












