
बॉलीवुड फिल्मों के प्रमोशन बजट से भी कम में बनी 'असली' केरल स्टोरी ने कमाए 100 करोड़, हिंदी में रिलीज की है तैयारी
AajTak
केरल की भयानक बाढ़ पर बनी फिल्म '2018' को लोग 'असली' केरल स्टोरी कह रहे हैं. इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है और मलयालम इंडस्ट्री के लिए नए रिकॉर्ड बनाए हैं. मेकर्स अब इसे हिंदी में भी रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. फिल्म के एक्टर टोविनो थॉमस ने जनता से अपनी फिल्म को प्यार देने की अपील की है.
अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' थिएटर्स में कमाई तो खूब कर रही है. लेकिन इस फिल्म को लेकर लगातार विवाद भी जारी हैं. जहां कई लोगों को फिल्म की पॉलिटिक्स और नैरेटिव नहीं भा रहा, वहीं रिव्यूज में फिल्म इसे सिनेमाई तौर पर भी बहुत अच्छा नहीं बताया गया. 'द केरल स्टोरी' की कामयाबी ओ सिर्फ एक ही ईंधन चला रहा है- दर्शकों का प्यार. इस फिल्म की चर्चा से दूर, मलयालम इंडस्ट्री की एक फिल्म न सिर्फ अद्भुत कमाई कर रही है बल्कि थिएटर में आए हर दर्शक को अपील कर रही है. इस फिल्म का नाम है '2018'.
2018 में, केरल की भयानक बाढ़ ने जनता का बहुत नुक्सान किया था. इस बाढ़ को पिछले 100 साल में राज्य की सबसे बड़ी आपदा भी कहा जाता है. मलयालम फिल्म '2018' को जूड एंथनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में 'मिन्नल मुरली' फेम टोविनो थॉमस, कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार हैं, जो मलयालम ही नहीं साउथ की सभी इंडस्ट्रीज में दमदार कलाकार माने जाते हैं.
'द केरल फाइल्स' केरल में 'हजारों लड़कियों' को धर्म बदलवाकर आतंकी बनाने की साजिश का पर्दाफाश करने का दावा करती है. ये दावा अपने आप में काफी विवादित हो चुका है मगर फिल्म फिर भी जमकर कमाई तो कर ही रही है. इसके उलट '2018' एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और उनके इमोशंस खूब उमड़ रहे हैं. केरल की रियल आपदा पर बनी इस फिल्म को लोग 'असली' केरल स्टोरी बोल रहे हैं. 'हर आदमी हीरो है' की टैगलाइन के साथ '2018' भी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. और इस फिल्म ने मलयालम सिनेमा के लिए शानदार रिकॉर्ड बना डाले हैं.
सबसे तेज 100 करोड़ सिर्फ 11 ही दिन में '2018' ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म का बजट 20 करोड़ भी नहीं है. इंडिया में पहले दिन 1.7 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग करने वाली ये फिल्म, दूसरे दिन से ही लगातार हर दिन 3 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर रही. 11 दिन में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 43.35 करोड़ रुपये हो चुका है. '2018' ने विदेशों में धमाकेदार कमाई की है.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि टोविनो थॉमस स्टारर फिल्म ने जहां इंडिया में 51 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है. वहीं ओवरसीज मार्किट में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 49 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. यानी इंडिया कलेक्शन के लगभग बराबर. खाड़ी देशों, ऑस्ट्रेलिया, यूएस और यूके में '2018' सबसे बड़ी मलयालम फिल्म बन चुकी है.
मलयालम सिनेमा के लिए फर्स्ट टाइम रिकॉर्ड '2018' सिर्फ तीसरी मलयालम फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. लेकिन फिल्म ने इस लैंडमार्क को सबसे तेज पार किया है. मलयालम सिनेमा में सबसे पहले 100 करोड़ कमाने वाली पुलिमुरुगन (2016) को ये आंकड़ा पार करने में 36 दिन लगे थे. जबकि लूसिफर (2019) ने 12 दिन में 100 करोड़ कमाए थे. सिर्फ 11 दिन में 100 करोड़ कमाकर '2018' ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











