
बॉलीवुड गलत जगह खर्च कर रहा पैसे, बोले इमरान हाशमी, साउथ इंडस्ट्री से हुए इम्प्रेस
AajTak
हमेशा कहा जाता है कि बॉलीवुड के वर्क कल्चर और साउथ इंडस्ट्री में काम करने के तरीकों में जमीन आसमान का फर्क होता है. इमरान भी इसे महसूस कर पा रहे हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने इस पर बात की और अपना ओपिनियन शेयर किया. एक्टर ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो साउथ की फिल्में करेंगे.
बॉलीवुड में सीरियल किसर के टैग से मशहूर एक्टर इमरान हाशमी ने टाइगर 3 से अपनी नई पहचान बना ली है. अब एक्टर मोस्ट हैंडसम विलेन के तौर पर भी जाना जाने लगा है. एक्टर ने हाल ही में तेलुगु फिल्म OG साइन की है, जिसमें वो फेमस एक्टर पवन कल्याण के साथ एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म में इमरान विलेन का रोल निभाने वाले हैं.
हमेशा कहा जाता है कि बॉलीवुड के वर्क कल्चर और साउथ इंडस्ट्री में काम करने के तरीकों में जमीन आसमान का फर्क होता है. इमरान भी इसे महसूस कर पा रहे हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने इस पर बात की और अपना ओपिनियन शेयर किया. इमरान ने खुलकर अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया. इमरान ने साथ ही कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी साउथ की फिल्में करेंगे.
साउथ में वक्त की कद्र करते हैं लोग
TOI को दिए इंटरव्यू में इमरान बोले- मुझे लगता है कि साउथ के फिल्म मेकर्स हमसे यानी हिंदी सिनेमा से कहीं अधिक डिसिप्लिन्ड हैं. वे अपनी फिल्म पर खर्च होने वाला हर पैसा स्क्रीन पर दिखाते हैं. मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों में हम अक्सर गलत जगह पैसा खर्च करते हैं, और आखिर में ये स्क्रीन पर दिखाई भी नहीं देता है. जब वीएफएक्स, स्केल और चॉइस ऑफ पाथ-ब्रेकिंग कहानियों की बात आती है तो उनकी फिल्मों में एक चालाकी झलकती है. इससे पहले कि हम उसकी बराबरी कर सकें, हमारे पास कुछ आधार हैं, जिसकी वजह से हम सिमट जाते हैं. जिस तरह से वे फिल्में बनाते हैं उससे हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.
इसी के साथ इमरान ने साउथ इंडस्ट्री में काम करने को लेकर अपनी खुशी भी जताई. विलेन के रूप में इमरान को दर्शकों का खूब प्यार मिला है, इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं कभी साउथ इंडस्ट्री में एंटर भी कर पाऊंगा. उन्होंने फिल्म पर ज्यादा बात न करते हए इतना बताया कि कहानी बहुत अच्छी है, उतना ही उनका कैरेक्टर भी दमदार है. सुजीत बहुत आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर हैं. हम लोग साथ में कुछ बड़ा और एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी कर रहे हैं.
रोमांटिक किरदारों से ऊब गए थे इमरान

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












