
बॉक्स-ऑफिस पर हिट मशीन नहीं रहे अक्षय कुमार? चौंका देंगे आंकड़े
AajTak
अक्षय कुमार ने 2022 में अभी तक दो फिल्में की हैं- 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे'. दोनों ही फिल्मों का बजट बहुत बड़ा था और कमाई बहुत लिमिटेड. 'सम्राट पृथ्वीराज' तो 70 करोड़ भी पार नहीं कर पाई और बॉक्स-ऑफिस पर हांफने लगी. ऐसे में सवाल ये है कि क्या एक साल में एक से ज्यादा हिट्स देने वाले अक्षय की पावर थोड़ी फीकी हो गई है?
अक्षय कुमार और 2022 में उनकी फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस पर हश्र आजकल कट्टर वाले बॉलीवुड फैन्स के बीच तगड़ी चर्चा का मुद्दा है. पिछले कई सालों से, हर साल सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में अक्षय की एक न एक फिल्म रहती है. लेकिन आधा 2022 बीत जाने के बाद अक्षय के खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं है.
ऊपर से जो फ्लॉप फिल्में हैं, उनका बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन इतना नीचे रहा कि प्रोड्यूसर्स को सरदर्द की दवा खानी पड़ जाए! ऐसे में जनता की शंका ये है कि क्या अक्षय 'हिट मशीन' कुमार कमजोर पड़ रहे हैं? क्या बॉक्स-ऑफिस पर उनका लोहा जंग खाने लगा है? हम बताते हैं ऐसा क्यों है:
लॉकडाउन के बाद सबसे ज्यादा रिलीज
बॉक्स-ऑफिस पर बॉलीवुड के लिए कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन खासतौर पर मंदी लेकर आए. लेकिन अक्षय बॉलीवुड के वो 'ए-लिस्ट' एक्टर हैं जिनकी लॉकडाउन के बाद से सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. लॉकडाउन की बंदिशें हटने के बाद से अक्षय की 4 फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं और इनमें से किसी को भी 'छोटे बजट की फिल्म' नहीं कहा जा सकता. ये फिल्में हैं- 'बेल बॉटम' 'सूर्यवंशी' 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज. इसके अलावा अक्षय की दो बड़ी फिल्में 'लक्ष्मी' और 'अतरंगी रे' ओटीटी पर भी रिलीज हुईं.
2019 के बाद से शुरू हुई गिरावट
'लॉक डाउन' के बाद अक्षय की थिएटर्स में रिलीज फिल्मों में एकमात्र कामयाब फिल्म सूर्यवंशी है जिसने 196 करोड़ कमाए. लेकिन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में 'सूर्यवंशी' का कलेक्शन, इससे पहले आई रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' से भी कम रहा जिसने 240 करोड़ का बिजनेस किया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











