
बॉक्स ऑफिस पर फीके पड़े अक्षय कुमार, बैक टू बैक दो फ्लॉप...खतरे में खिलाड़ी कुमार का स्टारडम?
AajTak
अक्षय कुमार की फिल्मों के इस डाउनफॉल की शुरूआत साल 2020 से होने लगी थी. अक्षय की बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई इन दोनों फिल्मों के लिए 100 करोड़ तो दूर की बात है 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल हुआ है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है क्या अक्षय का स्टारडम में है.
एक वक्त था जब खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी मानी जाती थी. एक साल में अक्षय की कई फिल्में रिलीज होना और बैक टूक बैक हिट का सिलसिला...लेकिन जैसे कि पैनडेमिक के बाद सब कुछ बदल चुका है. लगता है अक्षय कुमार के करियर ने भी यू-टर्न ले लिया है. तभी तो उनकी बैक टू बैक दो बड़ी फिल्में फ्लॉप गई हैं.
अक्षय की फिल्में हो रहीं फ्लॉप?
पहले बच्चन पांडे और अब सम्राट पृथ्वीराज. वो भी दिन थे जब एक्टर की फिल्म 100 करोड़ क्लब में यूं ही एंट्री पा लेती थी. पर आज नजारा ऐसा नहीं है. अक्षय की बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई इन दोनों फिल्मों के लिए 100 करोड़ तो दूर की बात है 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल हुआ है. सम्राट पृथ्वीराज 6 दिन में ही दम तोड़ती दिख रही है. बड़ी मशक्कत के बाद मूवी 50 करोड़ कमा पाई है. वहीं इससे पहले आई बच्चन पांडे का लाइफटाइम कलेक्शन 49.98 करोड़ बताया जा रहा है. ये दोनों ही मूवीज कमर्शियल फेलियर रही हैं.
नसीरुद्दीन शाह बोले- PM को आगे आकर नफरत के जहर को रोकने की जरूरत
अक्षय की फिल्मों के इस डाउनफॉल की शुरूआत साल 2020 से होने लगी थी. ओटीटी पर रिलीज हुईं लक्ष्मी और बेल बॉटम को भी लोगों ने खास रिस्पॉन्स नहीं दिया था. फिर 2021 में आई सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल जरूर मचाया था. इसके बाद 2022 में आईं उनकी दोनों फिल्में फ्लॉप हुई हैं. साफ देखा जा रहा कि इंडस्ट्री के बैंकेबल एक्टर खिलाड़ी कुमार का करियर रफ फेज से गुजर रहा है. इन फ्लॉप का उनकी अपकमिंग फिल्मों पर बड़ा असर पड़ सकता है. आपको जानकर हैरानी ही होगी कि अक्षय की 6 फिल्में रिलीज होने को हैं.
अक्षय की कौन सी फिल्में होने वाली हैं रिलीज?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











