
बेटियों के साथ कैरिबियन आइलैंड जा रहा था एक्टर, समंदर में क्रैश हुआ प्लेन, तीनों की मौत
AajTak
ऑलिवर और उनकी दो बेटियां एक सिंगल इंजन प्लेन के पैसेंजर थे, जो सेंट लूसिया जाने के लिए निकला था. इस प्लेन में, टेकऑफ के बाद से ही कई तरह की दिक्कतें आने लगी थीं. इन समस्याओं की वजह से प्लेन क्रैश होकर सीधा समंदर में जा गिरा.
हॉलीवुड से एक ऐसी खबर आ रही है जिसने सभी को शॉक कर दिया है. गुरुवार को जर्मन ऑरिजिन के अमेरिकन एक्टर क्रिस्चियनऑलिवर और उनकी दोनों बेटियों की, एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई. अपने 30 साल से ज्यादा लंबे करियर में ऑलिवर ने टॉम क्रूज़ और जॉर्ज क्लूनी जैसे हॉलीवुड स्टार्स के साथ फिल्में की थीं. ऑलिवर अपन बेटियों के साथ एक कैरिबियाई आइलैंड की यात्रा पर थे.
द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, अथॉरिटीज ने बताया कि ऑलिवर और उनकी दो बेटियां एक सिंगल इंजन प्लेन के पैसेंजर थे जो लोकल टाइम के हिसाब से दिन में करीब 12 बजकर 10 मिनट पर सेंट विन्सेंट और ग्रेनाडाईन के बेकवे आइलैंड से निकला था.
टेकऑफ के बाद ही आने लगीं दिक्कतें सेंट विन्सेंट और ग्रेनाडाईन की रॉयल पुलिस फोर्स ने बताया कि सेंट लूसिया जाने के लिए निकले इस प्लेन में, टेकऑफ के बाद से ही कई तरह की दिक्कतें आने लगीं, इनकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है. इन समस्याओं की वजह से प्लेन क्रैश होकर सीधा समंदर में जा गिरा.
क्रैश के बाद मछुआरों, गोताखोरों और कोस्ट गार्ड मेम्बर्स तुरंत उस जगह के लिए भागे और घटना की जगह से चार लोगों की डेड बॉडी रिकवर की गई जो इस प्लेन में सवार थे. इनमें क्रिस्चियन ऑलिवर (51 साल), उनकी बेटियां एनिक (10) और मदिता क्लेप्सर (12) के अलावा, प्लेन के पायलट और मालिक रोबर्ट सैक्स की बॉडी थी. घटनास्थल पर पहुंचे मेडिकल स्टाफ ने इन सभी को मृत घोषित कर दिया. कोस्ट गार्ड ने नाव के जरिए इन सभी की बॉडी मोर्चुरी तक पहुंचाई, जहां मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए शुक्रवार को इनकी ऑटोप्सी की गई.
शोक में डूबा हॉलीवुड इस दुखद घटना पर हॉलीवुड से तमाम आर्टिस्ट और लोग क्रिस्चियन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ओलिवर की आखिरी फिल्म 'फॉरएवर होल्ड योर पीस' के डायरेक्टर निक लॉयन ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी. लॉयन ने उन्हें एक बेहतरीन कलीग, एक्टर और दोस्त बताते हुए उनका शुक्रिया कहा. इसी फिल्म से उनकी कोस्टार बाई लिंग ने उन्हें एक बहादुर एक्टर और खूबसूरत व्यक्ति कहा.
ऑलिवर ने 'द गुड जर्मन', 'स्पीड रेसर' और 'वेल्करी' जैसी फिल्मों में काम किया था. उनके हालिया प्रोजेक्ट्स में 'फॉरएवर होल्ड योर पीस' के अलावा 'कॉल ऑफ ड्यूटी' और 'मैडल ऑफ ऑनर' वीडियो गेम्स भी हैं, जिनमें उन्होंने आवाज दी थी.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












