
बिग बॉस हाउस में इन स्टार्स को हुआ 'इश्क वाला लव', प्यार से जीता फैंस का दिल, फिर कुछ साल बाद टूट गई जोड़ी
AajTak
वीना मलिक और अश्मित पटेल बिग बॉस 4 का हिस्सा थे. शो पर ये करीब आए और इनके प्यार की खूब चर्चा होने लगी. पर जैसे ही सीजन खत्म हुआ इनका प्यार भी कहीं गायब हो गया.
बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के ब्रेकअप की खबर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है. पारस-माहिरा की मुलाकात सलमान खान के शो पर हुई थी. बिग बॉस 13, 2019 में ऑनएयर हुआ था. बिग बॉस हाउस में पारस-माहिरा की दोस्ती हुई. तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये अलग हो गए. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब बिग बॉस हाउस में बनी जोड़ी के ब्रेकअप ने शॉक किया है. इससे पहले भी कई जोड़ियां अलग हो चुकी हैं.
वीना मलिक-अश्मित पटेल वीना मलिक और अश्मित पटेल बिग बॉस 4 का हिस्सा थे. शो पर ये करीब आए और इनके प्यार की खूब चर्चा होने लगी. पर जैसे ही सीजन खत्म हुआ इनका प्यार भी कहीं गायब हो गया.
तनीषा मुखर्जी-अरमान कोहली तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली की दोस्ती बिग बॉस 7 में हुई थी. बिग बॉस हाउस में इनका प्यार देखकर लगा कि ये बाहर आते ही शादी कर लेंगे, पर ऐसा ना हुआ. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये अलग हो गए.
करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल बिग बॉस 8 में करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की जोड़ी ने हर किसी का ध्यान खींचा. शो पर दोनों की गहरी दोस्ती ने फैंस का दिल जीत लिया था. बात शादी तक पहुंच गई थी. पर इनका रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली.
गौहर खान-कुशाल टंडन बिग बॉस 7 को आज भी गौहर खान और कुशाल टंडन की दोस्ती के लिए जाना जाता है. शो पर दोनों एक-दूसरे के जिगरी दोस्त बन गए थे. गौहर-कुशाल की जोड़ी फैंस को काफी पसंद भी थी. पर शो खत्म हुआ, तो इनका प्यार भी ना जानें कहां गुम हो गया.
गौतम गुलाटी-डायंड्रा गौतम गुलाटी बिग बॉस 8 के विनर थे. इस सीजन में उनकी डायंड्रा संग नजदीकियां देखने को मिलीं. दोनों ने शो पर एक-दूसरे को Kiss भी किया था. हालांकि, शो खत्म होने के बाद दोनों का प्यार ज्यादा दिन तक कायम नहीं रह सका.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










