
बिग बॉस हाउस पर शैतानी शक्ति का कब्जा, अब कैसे मिलेगा छुटकारा?
AajTak
बिग बॉस में नॉमिनेशन टास्क हुआ. कैप्टन अर्चना गौतम ने गोरी नगोरी को सीधा नॉमिनेट किया. घर के बाकी कंटेस्टेंट्स में से निम्रत कौर आहलूवालिया, सौंदर्या शर्मा, टीना, गौतम विग, अब्दू नॉमिनेट हुए हैं. नॉमिनेशन टास्क के बाद टीना और गौतम में लड़ाई हुई. क्योंकि टीना ने गौतम को न बचाकर शालीन को बचाया इसलिए वे नाराज हैं.
बिग बॉस सीजन 16 रोमांचक होता नजर आ रहा है. मंगलवार के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ. ये टास्क बड़े ही दिलचस्प तरीके से हुआ. नॉमिनेशन टास्क एक्टिविटी एरिया में किया गया. जहां भूतिया सेटअप बनाया था. बिग बॉस हाउस पर शैतानी शक्ति का कब्जा हो गया है. ये बुरी शक्ति नॉमिनेशन टास्क के जरिए बीबी हाउस से बाहर जाएगी. इसका प्रोसेस काफी मजेदार है.
गौतम हुए नॉमिनेट शालीन भनोट-गौतम विग साथ जाते हैं. दूसरी तरफ निम्रत कौर और टीना दत्ता शैतानी शक्ति बनी हैं. शालीन-गौतम अपना पक्ष रखकर खुद को बचाने की कोशिश करते हैं. अब पूरा फैसला टीना और निम्रत के बीच है. टीना शालीन को बचाना चाहती हैं वहीं निम्रत अपने दोस्त गौतम को. टीना और निम्रत को किसी फैसले पर पहुंचने में काफी देर लगती है. गौतम फाइनली नोमिनेट होते हैं. अपने दोस्त गौतम को नॉमिनेट कर निम्रत काफी उदास होती हैं.
शालीन ने दिया शिव ठाकरे को धोखा साजिद खान और अब्दू रोजिक शैतानी शक्ति बनते हैं. उन्हें निम्रत कौर और आहलूवालिया और अंकित गुप्ता में से किसी एक को नॉमिनेट करना था. साजिद के दोस्त अंकित हैं और निम्रत अब्दू का प्यार है. अंकित और निम्रत अपना अपना पक्ष रखते हैं. इस दौरान साजिद और अब्दू काफी मस्ती करते हैं. छोटे शैतान और बड़े शैतान अंत में मिलकर निम्रत कौर आहलूवालिया को नॉमिनेट करते हैं. शिव ठाकरे और प्रियंका महर चौधरी अगले राउंड में शैतानी शक्ति बनते हैं. उनके सामने सौंदर्या शर्मा और एमसी स्टैन आते हैं. दोनों मिलकर सौंदर्या को नॉमिनेट करते हैं.
नॉमिनेट होने के बाद अपसेट हुए अब्दू रोजिक
सौंदर्या और शालीन भनोट ने सुंबल तौकीर खान और शिव ठाकरे में से शिव को नॉमिनेट किया. सुंबुल और गौतम के सामने अब्दू और प्रियंका खतरे में खड़े हैं. सुंबुल के मुताबिक अब्दू नॉमिनेट होंगे तब भी एविक्ट नहीं होंगे. अंतिम फैसले पर आते हुए सुंबुल-गौतम सबसे प्यारे अब्दू रोजिक को नॉमिनेट करते हैं. अगले राउंड में मुकाबला होना है साजिद खान और टीना दत्ता के बीच. दोनों में से किसी एक को बचाने का जिम्मा अंकित गुप्ता और एमसी स्टैन के पास है. वे दोनों मिलकर टीना दत्ता को नॉमिनेट करते हैं.
अब्दू रोजिक को आया गुस्सा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











