
बिग बॉस: राखी सावंत और अली गोनी में हुई बहस, बोले- आप दिल की बहुत काली हैं
AajTak
शो का नया एक प्रोमो सामने आया है. इसमें अली बता रहे हैं कि अगर जैस्मिन टॉप 5 में होती तो फिलहाल घर में जो कंटेस्टेंट हैं उनमें से कौन नहीं होता. आरजे ने अली से पूछा कि अगर फिनाले में जैस्मिन होती तो इनमें से कोई एक नहीं होता, तो वो कौन है? इस पर अली कहते हैं राखी. इस बात से राखी नाराज हो जाती हैं.
बिग बॉस 14 अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, अली गोनी, निक्की तंबोली और राखी सावंत. अब शो में कुछ आरजे आने वाले हैं. वो कंटेस्टेंट से तीखे सवाल-जवाब करेंगे. इसी दौरान अली गोनी और राखी सावंत के बीच बहस होती दिखेगी. शो का नया एक प्रोमो सामने आया है. इसमें अली बता रहे हैं कि अगर जैस्मिन टॉप 5 में होती तो फिलहाल घर में जो कंटेस्टेंट हैं उनमें से कौन नहीं होता. अली और राखी में हुई बहस आरजे ने अली से पूछा कि अगर फिनाले में जैस्मिन होती तो इनमें से कोई एक नहीं होता, तो वो कौन है? इस पर अली कहते हैं राखी. इस बात से राखी नाराज हो जाती हैं. वो कहती हैं कि राखी को अली फिनाले में नहीं देखना चाहता. अली कहते हैं कि अगर मेरे हाथ में होता तो आप नहीं होती.More Related News













