
बिग बॉस में रहे दोस्त बने दुश्मन, पारस छाबड़ा ने देवोलीना को बताया 'आस्तीन का सांप'
AajTak
E-Times से बात करते हुए पारस छाबड़ा ने कहा, "मुझे पता है कि वह मेरे खिलाफ बोलती हैं. ये तो वही बात हो गई ना ऐसे लोगों को 'आस्तीन का सांप' कहते हैं, जो आपको हमेशा डसने के लिए तैयार रहता है."
बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा को लेटेस्ट सीजन बिग बॉस 14 में देवोलीना भट्टाचार्जी के कनेक्शन के रूप में देखा गया था. हालांकि, अभिनेता देवोलीना के कनेक्शन बनकर घर में प्रवेश तो कर गए, लेकिन उनके बीच काफी लड़ाई देखने को मिली, जहां कई बार दोनों घर के कुछ मुद्दों पर एक दूसरे के खिलाफ असहमत दिखाई दिए. अब, E-Times से बात करते हुए पारस ने देवोलीना भट्टाचार्जी 'आस्तीन का सांप' बताया है. पारस ने देवोलीना को बताया आस्तीन का सांप पारस ने कहा, "मुझे पता है कि वह मेरे खिलाफ बोलती हैं. ये तो वही बात हो गई ना ऐसे लोगों को 'आस्तीन का सांप' कहते हैं, जो आपको हमेशा डसने के लिए तैयार रहता है. जब मैंने बिग बॉस 14 के घर में प्रवेश किया था, तो वह बहुत एक्साइटेड थीं. वो खुशी से चिल्ला रही थीं, सबको बता रही थीं मेरा दोस्त आ गया और वो अच्छे से जानती हैं कि मैं कैसा हूं. यह देवोलीना ही थीं जिन्होंने घर के सदस्यों के दिमाग में मेरी एक अलग छवि बनाई. वे घर के हर सदस्य पर गईं और कहा कि मैं भरोसेमंद इंसान नहीं हूं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











