
बिग बॉस में उमड़ा आंसुओं का सैलाब, कैमरे पर टूटी कंटेस्टेंट्स की हिम्मत, दर्द बयां कर बोले- खुद को थप्पड़ मारने का...
AajTak
बिग बॉस ने सभी घरवालों के लिविंग रूम में बैठा कर बात की. बिग बॉस ने कहा- 9 हफ्ते बीत गए हैं, अपनों से दूर. यहां पर कई लोग एक तड़प सी लिए बैठे हैं. कुछ बातें होती हैं, जिनको कर के दिल थोड़ा हल्का हो जाता है. चलिए मेरे साथ कुछ दिल की बातें करें.
लड़ाई-झगड़े के लिए मशहूर बिग बॉस में इस बार आसुओं का सैलाब उमड़ता दिखाई देगा. घर के अंदर कैद हुए इन सेलेब्स को 9 हफ्ते बीत चुके हैं. अपने परिवार, सोशल मीडिया, दूनिया की हलचल से दूर सभी घरवाले घर के अंदर ही दिन बिता रहे हैं. ऐसे में किसी का भी मानसिक तनाव से जूझना जाहिर सा है. इसलिए शायद बिग बॉस ने एक ऐसे सेशन रखा, जहां घरवालें अपने दिल की बातें खुलकर कह सकें.
कन्फेशन रूम में रो पड़े सदस्य बिग बॉस ने सभी घरवालों के लिविंग रूम में बैठा कर बात की. बिग बॉस ने कहा- 9 हफ्ते बीत गए हैं, अपनों से दूर. यहां पर कई लोग एक तड़प सी लिए बैठे हैं. सब दुखों का इलाज तो इस दुनिया में किसी के पास नहीं है. लेकिन कुछ बातें होती हैं, जिनको कर के दिल थोड़ा हल्का हो जाता है. चलिए मेरे साथ कुछ दिल की बातें करें. प्रोमो वीडियो शेयर कर कैप्शन दिया गया- बिग बॉस से शेयर किया घरवालों ने अपने दिल का दर्द, क्या ये सब सुन कर आप भी हो गए इमोशनल?
बिग बॉस एक एक कर सभी कंटेस्टेंट को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. जहां प्रियंका चाहर चौधरी अपने आप को संभालने में नाकामयाब रहती हैं. प्रियंका कहती हैं- मैं एक सिंपल लड़की हूं. जिसे शादी भी करनी है. घर बसाना है. अंकित के केस को लेकर मैं ज्यादा इमोशनल हो रही हूं. इस पूरे चीज में मैं गलत पड़ गई हूं. लोगों में भी मेरी इमेज अब यही हो जाएगी. यार ये बहुत चिक-चिक करती है. मुझे खुद पर बहुत गुस्सा आता है, बिग बॉस. बहुत ज्यादा आता है. एक चपेट मारने का मन करता है. सच में. मुझे ये टेंशन हो गई है कि मुझे आगे काम मिलेगा का नहीं मिलेगा.
शिव के बहे आंसू
प्रियंका के बाद शिव ठाकरे का भी नंबर आता है. शो में शायद आप पहली बार शिव को रोते हुए देखेंगे. कन्फेशन रूम में आकर शिव भी आंसू बहाने लगते हैं. इमोशनल होकर कहते हैं- इनको ना लगता है ये जो दिखता है जैसे ये बहुत दिमाग से खेलता है. पर मेरे घरवालों का पता है कि मैं हमेशा दिल की सुनता हूं. मैं इनके सामने रो भी नहीं सकता. ऐसा लगेगा कि वीक दिखुंगा.













