
'बिग बॉस' को घटिया बताने पर ट्रोल हुए करण पटेल, दी सफाई, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला
AajTak
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- मेरे दिए स्टेटमेंट पर जितने भी लोगों ने गलत ढंग से ओवररिएक्ट किया है, उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि मेरे द्वारा कह गए शब्दों को किसी और तरह से पेश किया गया है. जो मेरे बारे में कहा जा रहा है वो तो मैंने कहा ही नहीं है.
टीवी के एक्टर करण पटेल आजकल सुर्खियों में आए हुए हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले अपने एक इंटरव्यू में करण ने बिग बॉस शो और उसके मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाली थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. शो को करण ने घटिया और असम्मानजनक बताया था. इसी के साथ करण का कहना था कि शो का स्टैंडर्ड काफी गिर चुका है. वहां कोई किसी की इज्जत नहीं करता है.
करण ने शेयर की पोस्ट अब अपने इसी स्टेटमेंट को बेहतर ढंग से कहते हुए सफाई में एक और स्टेटमेंट दिया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- मेरे दिए स्टेटमेंट पर जितने भी लोगों ने गलत ढंग से ओवररिएक्ट किया है, उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि मेरे द्वारा कह गए शब्दों को किसी और तरह से पेश किया गया है. जो मेरे बारे में कहा जा रहा है वो तो मैंने कहा ही नहीं है.
"जब मेरे से बिग बॉस शो के बारे में सवाल किया गया तो मैंने सिर्फ इतना कहा था कि शो पहले से ज्यादा लीनियन्स हो चुका है जो कि पहले नहीं हुआ करता था. और ये पैटर्न बीते कुछ ही सालों से शो के अंदर देखा जा रहा है. अब शो में कोई लिमिट सेट नहीं की जा रही है कि कोई किसी को कितना जलील करके नीचा दिखा सकता है. किसे के कैरेक्टर को असैसिनेट किया है. सलमान खान भाई, हर कंटेस्टेंट से हर हफ्ते कहते हैं कि अपने शब्दों पर गौर करें. ये एक पारिवारिक शो है. कई बार तो चीजें इस हद तक घटिया चली जाती हैं कि जब भी हम ये शो अपने परिवार के साथ बैठकर देख रहे होते हैं तो हम खुद ही काफी अजीब महसूस करते हैं. और यहां मेरा 'घटिया' कहने का मतलब ये था जो मैंने अभी कहा है."
"मैंने चैनल या फिर ब्रॉडकास्टर या होस्ट को लेकर घटिया नहीं कहा है. मेरे अंदर इन सभी के लिए बहुत इज्जत है और हमेशा रहेगी. और ये सब कहने के बाद मैं अभी भी अपने कहे शब्दों पर खड़ा हूं. किसी का किरदार उछल रहा हो वो भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर, मैं इसके हक में अभी भी नहीं हूं.मीडिया एक मीडियम है, जिसके जरिए हम अपनी बात को रख सकते हैं और मीडिया, न्यूज का सोर्स नहीं है."
करण ने कही थी ये बात एक्टर के मुताबिक, प्रोडक्शन टीम टिकटॉकर, इंफ्लुएंसर्स और टीवी की दुनिया के सेलेब्स सभी को एक ही कैटिगरी में डाल रही है. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में करण ने कहा- तो आपकी समझ कहां चली गई है. लोगों को बुलाना और उन्हें सेलेब्रिटी सा ट्रीट देना. पहले तुम बस एक्टर्स को ही शो में बुलाते थे. इसके बाद शो में कॉमनर्स की एंट्री कराने लगे. उन्हें टीवी स्टार्स के साथ पार्टिसिपेट कराया गया. शो में कॉमनर्स का स्टैंडर्ड काफी गिरा, फिर आपने सभी चीजों को साथ में जोड़ना शुरू कर दिया. ये काफी डर्टी हो गया है. इतना कि इससे जुड़ना भी असम्मानजक लगता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण पटेल, टीवी का जाना-माना नाम हैं. एकता कपूर के कई बड़े शोज का ये हिस्सा रह चुके हैं. इनमें 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'केसर', 'काव्यांजलि', 'कस्तूरी', 'कसम से', 'ये है मोहब्बतें' में काम किया है. करण ने कई रियलिटी शोज जैसे 'नच बलिए 3', 'खतरों के खिलाड़ी 10' में पार्टिसिपेट किया है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












