
बिग बॉस के बाद दोस्त नहीं रहे जान-निक्की, पैचअप के मूड में नहीं सिंगर
AajTak
जान ने कहा- मेरी निक्की के साथ कोई इक्वेशन नहीं है. कोई बातचीत नहीं, कोई संपर्क नहीं है. मेरे ख्याल से ये ऐसा ही रहने वाला है. मैं ऐसा ही रिश्ता निक्की से बनाकर रखना चाहता हूं. क्योंकि कई सारी चीजें हो चुकी हैं. कई बातें मेरे बारे में कही जा चुकी हैं.
बिग बॉस 14 में जान कुमार सानू की निक्की तंबोली संग खट्टी मीठी दोस्ती देखने को मिली थी. उनके बीच लड़ाई झगड़ा और मनमुटाव कई मौकों पर देखने को मिला था. कई बार उनकी दोस्ती खत्म होने के कगार पर भी दिखी. निक्की ने जान पर उन्हें जबरदस्ती गाल पर किस करने का आरोप लगाया था जिसके बाद से दोनों की दोस्ती में खटास आई.More Related News













