
बिग बॉस के घर से रोते हुए निकले लवकेश कटारिया, मेकर्स को किया चैलेंज- करूंगा एक्सपोज
AajTak
लवकेश का बिग बॉस से सफर खत्म हो चुका है और इस बात को वो अब तक हजम नहीं कर पा रहे हैं. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद वो फैन्स के लिए लाइव आए. लवकेश ने कहा कि 'ये मेरे लिए बहुत ही इमोशनल मोमेंट है. मैं जिस वक्त घर से बाहर आ रहा था, रो रहा था.'
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. शो को उसके टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन, कृतिका मलिक और नैजी शो के फिनाले में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं ट्रॉफी के करीब आकर लवकेश कटारिया और अरमान मलिक बिग बॉस हाउस से बाहर हो चुके हैं. लवकेश को कॉन्फिडेंस था कि वो शो जीतकर ही बाहर निकलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिग बॉस हारने के बाद उन्होंने मेकर्स पर बड़ा आरोप भी लगाया है.
इमोशनल हुए लवकेश लवकेश का बिग बॉस से सफर खत्म हो चुका है और इस बात को वो अब तक हजम नहीं कर पा रहे हैं. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद वो फैन्स के लिए लाइव आए. लवकेश ने कहा कि 'ये मेरे लिए बहुत ही इमोशनल मोमेंट है. मैं जिस वक्त घर से बाहर आ रहा था, रो रहा था. लेकिन मैंने उस समय खुद को संभाला और किसी को पता नहीं चलने दिया कि मैं अंदर से दुखी हूं. ट्रॉफी मेरी नजरों के सामने थी, लेकिन मैं उसे छू नहीं सका.'
लवकेश पब्लिक वोटिंग नहीं, बल्कि घरवालों की वोटिंग के हिसाब से बाहर हुए हैं. उनका कहना है कि उन्हें बाहर निकालने की ये मेकर्स की प्लानिंग थी. वो बताते हैं- मैंने अपना इवेक्शन वीडियो देखा. जब वो लोग मुझे वोटिंग से बाहर नहीं निकाल सके, तो उन्होंने ये रास्ता अपनाया. लवकेश ने ये भी कहा कि वो जल्द ही अपने व्लॉग के जरिए मेकर्स को एक्सपोज करने वाले हैं. अब वो शो को लेकर कौन-कौन से खुलासे करने वाले हैं. इसके लिए, तो उनके व्लॉग का इंतजार करना पड़ेगा.
लवकेश से पहले एल्विश यादव ने भी बिग बॉस पर अनफेयर होने का आरोप लगाया. एल्विश ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा था- वोटिंग से बाहर नहीं निकाल नहीं पाए.
कौन होगा विनर? बिग बॉस का फिनाले 2 अगस्त को है. रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन, कृतिका मलिक और नैजी शो के फिनाले में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. इन पाचों में से ट्रॉफी किसके घर जाएगी, ये जानने के लिए हर कोई बेकरार है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










