
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इन 7 लॉ कॉलेजों को छात्रों को एडमिशन देने से रोका, देखें लिस्ट
AajTak
कानून की पढ़ाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए एक चेतावनी है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि कहीं उस कॉलेज के एडमिशन पर बार काउंसिल ने रोक तो नहीं लगाई है. क्योंकि कानूनी शिक्षा के लिए निर्धारित आवश्यक मानकों को पूरा ना करने के लिए कुछ लॉ कॉलेज बैन कर दिए गए हैं.
Bar Council of India bars bans 7 law colleges admission: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने देश के सात लॉ कॉलेजों के एडमिशन पर रोक लगा दी है. शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 में अगर आप लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो बार काउंसिल की ओर से जारी इन कॉलेजों की लिस्ट को देख लें. शैक्षिक मानकों और विनियमों के साथ संस्थानों के अनुपालन की गहन समीक्षा के बाद यह निर्णय घोषित किया गया है. इन कॉलेजों में यूपी, राजस्थान और आंध्र प्रदेश के कॉलेज शामिल हैं. BCI ने इन कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जवाब मिलने के बाद ही BCI कोई अंतिम फैसला लेगा.
इन कॉलेजों में शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 और उससे आगे के लिए छात्रों को प्रवेश देने से रोका-
दरअसल, जिन 7 कॉलेजों को बीसीआई ने बैन किया है वे भारत में कानूनी शिक्षा के लिए निर्धारित आवश्यक मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे. हालांकि, वे कौन से मानक थे आदि के बारे में सीबीआई की तरफ से पूरी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इन कॉलेजों में एडमिशन रोकने का कराण खराब इंफ्रास्ट्रकचर, अच्छी फैकल्टी का ना होना आदि समस्याएं हैं. अब इन कॉलेजों में तब तक एडमिशन नहीं होगा, जब तक कि यह बीसीआई के सभी मानकों को पूरा नहीं कर लेते. बैन किए हुए कॉलेजों से बीसीआई ने कहा है कि वे बताए गए मुद्दों को तुरंत संबोधित करें और कमियों को ठीक करने के बाद समीक्षा के लिए आवेदन करें. बीसीआई इन संस्थानों को दोबारा चेक करेगा, अगर सब ठीक हुआ तब ही दोबारा प्रेवश के लिए अनुमति दी जाएगी.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











