
बहन करिश्मा के घर Kareena Kapoor ने एन्जॉय किया सीफूड, फोटो देखकर आ जाएगा मुंह में पानी
AajTak
संडे को लंच करने के लिए करीना और अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर के घर पहुंचे थे. इस लंच में सभी ने फिश खाई. अपने स्वादिष्ट खाने की फोटोज को करीना ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. एक फोटो में फिश से बनी डिशेज को देखा जा सकता है.
करीना कपूर खान अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर और दोस्तों मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के साथ समय बिताने में कभी दो बार नहीं सोचतीं. अक्सर चारों दोस्त मिलकर साथ में मस्ती और पार्टी करते नजर आते हैं. अब एक बार फिर करिश्मा कपूर के घर महफिल जमी और सभी ने सीफूड एन्जॉय किया.
करीना ने शेयर की फोटो
संडे को लंच करने के लिए करीना और अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर के घर पहुंचे थे. इस लंच में सभी ने फिश खाई. अपने स्वादिष्ट खाने की फोटोज को करीना ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. एक फोटो में फिश से बनी डिशेज को देखा जा सकता है. इस फोटो के कैप्शन में करीना ने लिखा, 'कुछ फिशी.' इसी फोटो को अमृता अरोड़ा ने भी शेयर किया और लिखा, 'संडे का खाना मेरी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान की तरफ से. मेरे संडे टमी में यमी.'
करिश्मा कपूर ने भी बहन करीना के साथ एक सेल्फी शेयर की है. दोनों बहनों को इस फोटो में रिलैक्स करते देखा जा सकता है. करिश्मा के घर लंच करने के बाद करीना अपने पिता रणधीर कपूर से मिलने गई थीं. रणधीर के घर के बाहर उन्हें फ्लोरल ड्रेस पहने देखा गया था.
जापान में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं Navya Naveli Nanda, फोटोज देख फैंस ने पूछा- सिड भाई दिख नहीं रहे
करीना करेंगी डिजिटल डेब्यू

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












