
'बहन ईशा मेरे लिए मां जैसी, आकाश राम जैसा और मैं खुद को मानता हूं हनुमान': अनंत अंबानी
AajTak
अनंत ने अपने भाई आकाश अंबानी और बहन ईशा अंबानी से अपने बॉन्ड पर भी बात की और दोनों को अपना 'सलाहकार' बताया. अनंत ने बताया कि वो दोनों उनसे बड़े थे और पहले कॉलेज चले गए थे, इसलिए उन्हें अपने पेरेंट्स के साथ सबसे ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिला.
अपने प्री-वेडिंग फंक्शन की तैयारी कर रहे अनंत अंबानी ने इंडिया टुडे के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने अपने परिवार, रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर 'वनतारा' के विजन और राधिका मर्चेंट के साथ अपनी शादी पर दिल खोलकर बात की. अनंत ने ये भी बताया कि 'अंबानी' होना कैसा होता है और वो अपने दादा धीरुभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी की विरासत को संभालने का प्रेशर महसूस करते हैं या नहीं.
इस बातचीत में, अनंत अंबानी को बताया गया कि उन्हें बहुत लोगों का मानना है कि वो अपने दादा जैसे हैं. अंबानी परिवार की विरासत के सबसे छोटे उत्तराधिकारी अनंत, इस बात से काफी अभिभूत नजर आए. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है और उन्हें नहीं लगता कि वो अभी उस स्टार तक पहुंचे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो बस अपने दादाजी के कदमों पर चल रहे हैं और उनकी विशाल विरासत को संभालना, और देश की सेवा करना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं.
'अंबानी' होने का प्रेशर जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अंबानी साम्राज्य का हिस्सा होने का प्रेशर महसूस होता है? तो अनंत मुस्कुराए और बोले, 'कोई प्रेशर नहीं है. मैं जो भी करूंगा, अपने दिल से करूंगा और ईश्वर जो चाहेगा, आखिरकार वही होगा. आप अपना साम्राज्य प्लान नहीं कर सकते. मैं बस अपने पिता के विजन को फॉलो करता हूं क्योंकि यही मुझे आगे बढ़ने में मदद करेगा.'
मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे ने बताया कि उनके 'बिजनेस लीडर' पिता अपने बच्चों के लिए एक दोस्त की तरह रहते हैं. उन्होंने बताया, 'वो बिल्कुल भी स्ट्रिक्ट नहीं हैं. किसी भी पारम्परिक गुजराती परिवार की तरह, हम उनका बहुत सम्मान करते हैं. मैं ये सबकुछ सिर्फ उनके सपोर्ट की वजह से ही खड़ा कर पाया.'
आकाश और ईशा अंबानी से बॉन्डिंग अनंत ने अपने भाई आकाश अंबानी और बहन ईशा अंबानी से अपने बॉन्ड पर भी बात की और दोनों को अपना 'सलाहकार' बताया. अनंत ने बताया कि वो दोनों उनसे बड़े थे और पहले कॉलेज चले गए थे, इसलिए उन्हें अपने पेरेंट्स के साथ सबसे सबसे ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिला. उन्होंने आगे कहा, 'हमारे बीच कोई कॉम्पिटीशन नहीं है, वो मेरे सलाहकार जैसे हैं. मैं खुद को उनका हनुमान कहता हूं, क्योंकि मैं सारी जिंदगी उनकी सलाह पर चलना चाहता हूं.'
अंबानियों की पिछली पीढ़ी- मुकेश और अनिल के अलगाव की बात निकलने पर अनंत ने कहा कि उन्हें ऐसा कुछ होने की चिंता नहीं है, क्योंकि उनमें और उनके भाई-बहन में बहुत ज्यादा प्यार है. 'वो दोनों मुझसे बड़े हैं. मैं उनका हनुमान हूं, मेरे भाई मेरे लिए राम हैं और मेरी बहन मेरे लिए मां जैसी हैं. उन दोनों ने हमेशा मुझे प्रोटेक्ट किया है. हम लोग फेवीक्विक से जुड़े हुए हैं' अनंत ने हंसते हुए कहा.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









