
'बस इतना सा ख्वाब है' सीरियल लेकर लौटीं राजश्री ठाकुर, कैसा है अवनि का रोल? बताई शो की कहानी
AajTak
राजश्री ने सास बहू बेटियां संग अपने नए शो को लेकर बातचीत की. सीरियल में वो अवनि का रोल निभाएंगी. अपने रोल के बारे बताते हुए राजश्री ने कहा- अवनि आशावादी महिला है. ऐसी महिलाएं हर घर में मिलती हैं. ये कहानी सभी महिलाओं से जुड़ी है.
जीटीवी के हिट सीरियल 'सात फेरे' से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर अब नए शो के साथ लौट रही हैं. उनका अपकमिंग शो है- बस इतना सा ख्वाब है. इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. 'बस इतना सा ख्वाब है' एक फैमिली शो है.
कैसा है अवनि का किरदार?
राजश्री ने सास बहू बेटियां संग अपने नए शो को लेकर बातचीत की. सीरियल में वो अवनि का रोल निभाएंगी. अपने रोल के बारे बताते हुए राजश्री ने कहा- अवनि आशावादी महिला है. ऐसी महिलाएं हर घर में मिलती हैं. ये कहानी सभी महिलाओं से जुड़ी है जो अपनी फैमिली के लिए बहुत मेहनत करती हैं. इसमें वो खुश हैं. इसे वो जिंदगी जीना मानती हैं. अवनि से राजश्री ज्यादा अलग नहीं है. हमें बचपन से सिखाते हैं कि अपने परिवार को सबसे पहली प्राथमिकता बनाओ. इंडियन कल्चर में सारी महिलाएं इसे फॉलो करती हैं.
राजश्री ने की टीम की तारीफ
एक्ट्रेस ने इस किरदार को निभाने के चैलेंज को बताते हुए कहा कि अवनि बेहद मासूम है. वो किसी के बारे में गलत नहीं सोचती. उसमें वो सटलनेस है. लेकिन उसे एरोगेंट या बेवकूफ नहीं दिखाना है. शो का आउटडोर शूट कानपुर में हुआ है. राजश्री ने यहां के लोग, खानपान को लेकर भी एक्सपीरियंस शेयर किया. अपने को-एक्टर्स की राजश्री ने तारीफ की है. बताया कि शो की कास्ट अच्छी है और सभी अच्छे लोग है. सालों बाद जीटीवी पर आकर राजश्री सुपर हैप्पी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











