बबिता जी ने खास अंदाज में 2021 को कहा अलविदा, 2022 में यूं मारी एंट्री
AajTak
तारक मेहता... की बबिता जी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं और पुराने साल को अलविदा कहा है. उन्होंने अपनी कुछ प्रिटी फोटोज भी शेयर की हैं.
दुनिया एक कदम और आगे बढ़ गई और एक साल और उम्रदराज हो गई. मगर पिछले 2 सालों से चिपका वायरस साल 2022 में भी चिपका ही है और नए साल के आगमन के जश्न को फीका कर चला है. स्टार्स घरों से बाहर पार्टी के लिए ना निकल सोशल मीडिया पर न्यू ईयर की विशेज दे रहे हैं.
तारक मेहता... की बबिता जी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं और पुराने साल को अलविदा कहा है. उन्होंने अपनी कुछ प्रिटी फोटोज भी शेयर की हैं.
More Related News