बच्चे के कान में कुछ चला जाए तो क्या करें, एक्सपर्ट से जानिए कितने कारगर हैं घरेलू नुस्खे
AajTak
बच्चे अक्सर खेल खेल में कानों में कुछ डाल लेते हैं, या कई बार सोते में उनके कान में कीड़ा या कोई चीज चली जाती है. इससे पेरेंट्स काफी परेशान हो जाते हैं. उन्हें समझ नहीं आता कि ऐसे में वो क्या करें. आइए जानते हैं ऐसी स्थिति में क्या करें...
बारिश के मौसम में अक्सर कई घरों में कीड़े बहुत संख्या में आ जाते हैं. इन कीड़ों के बच्चों के कान में जाने का खतरा रहता है. वहीं कई बार-बार खेल खेल में बच्चे अपने कान में कुछ डाल लेते हैं. कान के भीतर कुछ चले जाने पर बच्चे जब उसे निकाल नहीं पाते तो वो परेशान होने लगते हैं. या कान में बाहर की कोई चीज जाने पर दर्द भी होने लगता है. ऐसे में पेरेंट्स काफी घबरा जाते हैं और सुने-सुनाए घरेलू नुस्खे अपनाने लगते हैं जोकि बच्चों के लिए घातक हो सकते हैं. आइए एक्सपर्ट से जानें कि अगर कान में कुछ चला जाए तो ऐसे में क्या करें. अक्सर लोग सलाह देते हैं कि अगर कान में बरसात में कोई कीड़ा बच्चे के कान में चला जाए तो कान में पानी डाल दें तो वो बाहर आ जाता है. वहीं कई लोग तेल को हल्का गरम करके कान में डालने की सलाह देते हैं. विशेषज्ञ ऐसी सलाह को एकदम गलत मानते हैं. कान में इयर बड या माचिश की तीली डालकर भी लोग कान से कीड़ा या अंदर गई चीज निकालने का प्रयास करते हैं जोकि सरासर गलत है. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और लोक नायक अस्पताल दिल्ली में नाक-कान-गला रोग विभाग के निदेशक-प्रोफेसर डॉ विकास मल्होत्रा कहते हैं कि अगर बच्चे के कान में कुछ चला जाए तो भूलकर भी उससे छेड़खानी न करें. अगर आपके घर के पास कोई अच्छा अस्पताल या क्लीनिक मौजूद नहीं है तभी कुछ नुस्खा अपनाने की कोशिश कर सकते हैं, वरना भूलकर भी कान में पानी या गरम तेल न डालें.
Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











