
बंद होने जा रहा वो शो जिसने कपिल शर्मा को किया था रिप्लेस, अब जाकिर खान संभालेंगे कमान
AajTak
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कॉमेडियन जाकिर खान जल्द 'मैडनेस मचाएंगे' की जगह अपना नया शो लेकर आने वाले हैं. शो के फॉर्मेट और रिलीज डेट से जुड़ी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जाकिर खान शायरी और कॉमेडी से भरा शो लेकर आ रहे हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो रहा है. ये पिछले साल ऑफ एयर हो गया था. कपिल शर्मा अपने नए शो के साथ नेटफ्लिक्स गए तो वहीं टीवी पर उनके शो की जगह 'मैडनेस मचाएंगे- इंडिया को हसाएंगे' ने ली थी. इसमें एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को परमानेंट गेस्ट के रूप में देखा गया था. हालांकि अब बताया जा रहा है कि हुमा का ये शो दर्शकों को खुश करने में नाकाम रहा है. ऐसे में इस शो को भी रिप्लेस किया जा रहा है.
जाकिर लाएंगे नया शो?
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कॉमेडियन जाकिर खान जल्द 'मैडनेस मचाएंगे' की जगह अपना नया शो लेकर आने वाले हैं. शो के फॉर्मेट और रिलीज डेट से जुड़ी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. HT ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जाकिर खान शायरी और कॉमेडी से भरा शो लेकर आ रहे हैं.
शो से जुड़े सूत्र के मुताबिक, 'जाकिर के शो में कॉमेडी और शायरी का मिश्रण होगा. जाकिर की अपनी खुद की ऑडियंस है, जो कि उनके शायराना अंदाज से जुड़ी है और उनकी कॉमेडी को पसंद करती है. अब कॉमेडियन का मकसद बड़ी ऑडियंस तक पहुंचना है. फिलहाल मैडनेस मचाएंगे टीवी पर चल रहा है. उम्मीद की ज रही है कि ये जल्द ऑफ एयर हो जाएगा. ऐसे में जाकिर खान का नया शो अगस्त में शुरू हो सकता है. इस शो में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की तरह बॉलीवुड स्टार्स मेहमान बनकर आया करेंगे.'
ये जाकिर खान का टीवी पर दूसरा शो होगा. इससे पहले जाकिर खान ने 2017 में मेंटर के रूप में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के सीजन 5 में काम किया था. जाकिर, ओटीटी पर 'फर्जी मुशायरा' नामक नॉन-फिक्शन शो भी कर चुके हैं. जहां जाकिर अपनी कॉमेडी और शायराना अंदाज को कुछ जाने-माने मेहमानों के साथ देखा जा चुका है.
कपिल पहुंचे नेटफ्लिक्स

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











