
बंगाल: मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हुए हमले की जांच करेगी NIA
AajTak
ममता बनर्जी सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हुए हमले की जांच गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है. इस हमले में मंत्री समेत 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच एक और केंद्रीय जांच एजेंसी की एंट्री हो गई है. दरअसल, ममता बनर्जी सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हुए हमले की जांच गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है. इस हमले में मंत्री समेत 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. फिलहाल, इस मामले की जांच राज्य सरकार की सीआईडी कर रही है. आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले के नीमतीता स्टेशन प्लेटफॉर्म पर बंगाल सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था. इस हादसे में उन्हें काफी चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन देर रात को उन्हें कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया था. अभी भी उनका इलाज चल रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने से जुड़े एक मामले में याचिकाकर्ता से पूछा, 'आप उन्हें अपने घर में क्यों नहीं खिलाते?' कोर्ट ने कहा कि हर गली और सड़क पर जानवरों के लिए जगह छोड़ना क्या जरूरी है? कोर्ट ने सुझाव दिया कि याचिकाकर्ता अपने घर में ही इन कुत्तों के लिए शेल्टर खोल लें.

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एक चुनौती बनी हुई है. 23 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा में कांवड़ियों द्वारा लगातार हंगामा और तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं. मेरठ, गाजियाबाद और कानपुर में ऐसी घटनाएं दर्ज की गई हैं. मेरठ में स्कूल बस में तोड़फोड़ हुई, गाजियाबाद में टैक्सी और कार को नुकसान पहुंचाया गया. कानपुर में कांवड़ियों की पुलिस से झड़प हो गई.

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद पृथ्वी पर लौट आए हैं. उनका स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन कैलिफोर्निया के प्रशांत महासागर में सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन हुआ. इस ऐतिहासिक वापसी के दौरान उनकी मां की आंखों में खुशी के आंसू साफ दिखाई दिए, जो उनके बेटे की सुरक्षित वापसी पर उनकी भावनाओं को बयां कर रहे थे.

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 12 जून को एयर इंडिया के 787-200 ड्रीमलाइनर विमान से जुड़ी एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. हादसे की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिल पाया क्योंकि फ्यूल कट ऑफ हो गया था. क्या कहती है प्रारंभिक जांच रिपोर्ट? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर

ओडिशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने वाली 20 वर्षीय छात्रा की एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान मौत हो गई. छात्रा ने इसी महीने की शुरुआत में अपने एचओडी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. कॉलेज प्रशासन द्वारा कार्रवाई न होने से निराश होकर छात्रा ने कैंपस में खुद को आग लगा ली थी, जिसमें वह 90 फीसदी तक जल गई थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर पहुंचकर पीड़िता का हालचाल जाना था.

शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई दोपहर 3:00 बजे कैलिफोर्निया तट पर लैंड करेंगे. 18 दिन की ISS यात्रा के बाद, ड्रैगन कैप्सूल 27000 किमी/घंटा की रफ्तार से वायुमंडल में प्रवेश करेगा. तापमान 1600°C तक पहुंचेगा. संचार रुक सकता है. ड्रैगन कैप्सूल पैराशूट से समुद्र में उतरेगा. रिकवरी के बाद 10 दिन आइसोलेशन में रहेंगे.