
फ्लॉप की लाइन के बाद बड़ी सक्सेस खोज रहे आयुष्मान, जॉइन किया इंडस्ट्री का 'स्पाई' ट्रेंड, बनेंगे बड़े स्टार?
AajTak
बॉलीवुड के बिजनेस में आयुष्मान, मीडियम बजट वाली फिल्मों के बेहद कामयाब स्टार साबित हुए हैं. उनका सक्सेस रेट कर्तिक आर्यन से भी कहीं बेहतर रहा है. लेकिन कोविड के बाद आयुष्मान की फिल्में जैसे फीकी पड़ीं उससे उनके नाम के साथ फील होने वाला 'स्टारडम' का वजन थोड़ा सा कम हुआ है.
आयुष्मान खुराना उन बॉलीवुड एक्टर्स में से हैं जिनकी फिल्मों का कंटेंट जनता को बहुत भरोसेमंद लगता है. सुपरस्टार खान्स, अजय देवगन-अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन के बढ़ते स्टारडम के बीच, आयुष्मान ने अपनी एक अलग जगह बनाई है. जनता में उनकी पॉपुलैरिटी तो दमदार है ही, साथी उनके एक्टिंग टैलेंट को जमकर सराहा जाता है. और अलग हटके फिल्में चुनने की उनकी कला में जनता को बहुत भरोसा है.
पिछले कुछ समय से वो स्क्रीन पर थोड़े कम नजर आए हैं. वैसे तो उनकी पिछली रिलीज 'ड्रीम गर्ल 2' पिछले साल अगस्त में ही रिलीज हुई थी, पर आयुष्मान वो एक्टर हैं जिन्हें साल में दो तीन बार बड़ी स्क्रीन पर देखने की आदत जनता को है. इस बीच उनके फैन्स को एक्साइटेड करने वाली एक खबर सामने जरूर आई है.
अब स्पाई बनेंगे आयुष्मान पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना अब करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही एक फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल अभी नहीं तय किया गया है, मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म में आयुष्मान एक स्पाई का रोल करने जा रहे हैं. मगर ये फिल्म एक रूटीन थ्रिलर स्पाई ड्रामा नहीं, बल्कि एक स्पाई कॉमेडी होगी.
इस प्रोजेक्ट में करण जौहर के साथ गुनीत मोंगा भी को-प्रोड्यूसर हैं. नेशनल अवॉर्ड और ऑस्कर विनिंग प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा का नाम कंटेंट की परख करने वालों में एक खास सम्मान के साथ लिया जाता है. आयुष्मान के इस इस प्रोजेक्ट में सबसे दिलचस्प बात यही है कि जहां अब तक स्पाई फिल्में बहुत सीरियस से टॉपिक लेकर आई हैं, वहीं इसमें कॉमेडी को स्पाई ड्रामा के साथ पेश किया जाना है, जो बतौर आईडिया काफी नया साउंड कर रहा है. इस फिल्म पर आयुष्मान के फैन्स के साथ-साथ फिल्म ट्रेड का भी बहुत ध्यान रहेगा, क्योंकि आयुष्मान के करियर के लिए ये फिल्म एक टर्निंग पॉइंट बन सकती है.
मीडियम बजट फिल्मों के बादशाह आयुष्मान अपनी हटके फिल्मों के लिए जनता में पॉपुलर आयुष्मान कोविड से पहले के दौर में इंडस्ट्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं. बॉलीवुड के बिजनेस में आयुष्मान, मीडियम बजट वाली फिल्मों के बेहद कामयाब स्टार साबित हुए हैं. 2012 में डेब्यू करने वाले आयुष्मान ने, कोविड फैलने से पहले 2020 तक कुल 14 फिल्में की थीं, और इनमें से केवल तीन 'बेवकूफियां', 'हवाईजादा' और 'मेरी प्यारी बिंदु' ही बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फेल हुई हैं.
उनकी बाकी 11 फिल्मों में भले सारी बड़ी हिट्स न हों मगर बॉक्स ऑफिस पर कामयाब ही रहीं. और साथ में 'बधाई हो' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी बड़ी हिट्स भी आईं, जिनका नेट इंडिया कलेक्शन 130 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. और सबसे कमाल फैक्ट ये है कि 2017 से 2020 तक आयुष्मान ने लाइन से 8 हिट फिल्में दी हैं.













