
फ्री ड्रिंक्स पीकर हुआ Twinkle Khanna का बुरा हाल, एक्ट्रेस बोलीं- बैन करण जौहर, बैन पार्टीज
AajTak
वीडियो की शुरुआत होती है ट्विंकल खन्ना के ब्लिंग आउटफिट से, जिसे वह खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. व्हाइट टॉप और ब्लेजर के साथ ट्विंकल खन्ना ने ग्लिटरी स्कर्ट पहनी थी. ट्विंकल खन्ना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अपना ही वॉइसओवर डाला है.
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग शामिल हुए. सुबह न जाने कितने बजे तक यह पार्टी चलती रही. हालांकि, यहां सर्व होने वाली फ्री ड्रिंक्स का मजा हर कोई नहीं ले पाया. इनमें से एक रहीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna). हमेशा की ही तरह इस बार भी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विटिनेस का उन्होंने तड़का लगाया है. अपने सिग्नेचर स्टाइल में यह वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पार्टी से पहले और बाद की अपनी हालत दिखाती नजर आईं.
हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट वीडियो की शुरुआत होती है ट्विंकल खन्ना के ब्लिंग आउटफिट से, जिसे वह खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. व्हाइट टॉप और ब्लेजर के साथ ट्विंकल खन्ना ने ग्लिटरी स्कर्ट पहनी थी. ट्विंकल खन्ना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अपना ही वॉइसओवर डाला है. वह कहती सुनी जा सकती है कि आज के दिन सबकुछ अच्छा रहे, क्योंकि पार्टी तो ब्लर रही मेरी.
वीडियो शेयर करने के साथ ट्विंकल खन्ना ने कैप्शन में लिखा, "आज की सुबह ऑफिस में कुछ यूं बीती." वीडियो में ट्विंकल खन्ना अपनी डेस्क पर सोती नजर आ रही हैं. वह लिखती हैं कि करण जौहर को बैन करो और पार्टीज को भी. बैन करो शाइनी स्कर्ट्स को और फ्री ड्रिंक्स को भी. हैंगओवर, तेरे फ्री ड्रिंक्स का. मैं पार्टीज में साल में शायद एक या दो बार ही जाती हूं. मुझे यकीन नहीं होता कि आखिर यह लोग हर हफ्ते यह कैसे कर लेते हैं. मैं अपनी टोपी आपके आगे झुकाती हूं दोस्तों.
बादशाह फिल्म के लिए ट्विंकल खन्ना ने हफ्तेभर खाए चने, बोलीं- गैस का गोला बन गई थी
बता दें कि करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, कटरीना कैफ, नीतू कपूर, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, किरण राव समेत कई लोग शामिल हुए थे. अपने बर्थडे पर करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट की घोषमा की. यह अगले साल रिलीज होगी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










