
फैमिली वेडिंग में रोमांटिक हुए चारु असोपा-राजीव सेन, किया डांस, क्या सुधर गए रिश्ते?
AajTak
राजीव सेन और सुष्मिता सेन के कजिन गौरव की शादी में पूरा परिवार शामिल हुआ था. कोलकाता में हुई इस शादी में राजीव सेन ने व्लॉग बनाया था, जिसे अब उन्होंने यूट्यूब पर शेयर कर दिया है. इस वीडियो में दोनों को 'पहला पहला प्यार है' गाने पर रोमांटिक डांस करते भी आप देख सकते हैं.
सुष्मिता के भाई राजीव सेन और भाभी चारु असोपा की शादी में आए उतार-चढ़ाव के बारे में आखिर कौन नहीं जानता. पिछले साल दोनों के बीच बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से दोनों ने मीडिया के सामने आकर एक दूसरे पर खूब कीचड़ उछाला. हालांकि, बाद में चीजें ठीक भी हुईं. चारु और राजीव ने तलाक लेने का फैसला किया था. काफी समय से दोनों अलग भी रह रहे हैं. लेकिन अब घर में हो रही एक शादी के चलते दोनों को फिर से साथ देखा गया. इतना ही नहीं, दोनों रोमांटिक होते भी नजर आए.
रोमांटिक हुए चारु-राजीव
राजीव सेन और सुष्मिता सेन के कजिन गौरव की शादी में पूरा परिवार शामिल हुआ था. 5 जनवरी को हुई इस शादी में राजीव के साथ चारु को भी देखा गया. कोलकाता में हुई इस शादी में राजीव सेन ने व्लॉग बनाया था, जिसे अब उन्होंने यूट्यूब पर शेयर कर दिया है. इस वीडियो में शादी के हाईलाइट देखे जा सकते हैं. यहां दोनों को 'पहला पहला प्यार है' गाने पर रोमांटिक डांस करते भी आप देख सकते हैं.
इस वीडियो की शुरुआत चारु और राजीव के अपनी बेटी जियाना के साथ कोलकाता जाने से होती है. इसके बाद शादी का वेन्यू देखने मिलता है. चारु दिखाती हैं कि शादी में किन रीति रिवाजों को किया जा रहा है. फिर वो पल आता है जब राजीव और चारु हाथ पकड़कर शादी के वेन्यू में जाते हैं. इसके बाद दोनों स्टेज पर फिल्म मैंने प्यार किया के गाने पहला पहला प्यार है पर परफॉरमेंस देते हैं. शादी में चारु असोपा ने फिल्म इश्कजादे के गाने 'झल्ला वल्लाह' पर सोलो परफॉरमेंस भी किया.
उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं रिश्ते
बात अगर कपल की करें तो चारु असोपा और राजीव सेन तलाक ले रहे हैं. खबरों की मानें तो दोनों तलाक की अर्जी कोर्ट में डाल चुके हैं. कपल ने साल 2019 में शादी की थी. इस शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन हुई और राजीव ने चारु का साथ छोड़ दिया था. दोनों ने अपने रिश्ते को सुधारा और कुछ समय बाद बेटी जियाना उनकी जिंदगी में आई. हालांकि इसके बाद चारु और राजीव के बीच फिर सबकुछ खराब हुआ और उन्होंने तलाक का फैसला लिया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












