
फिल्म में दिखा सेम सेक्स तो नाराज हुए 14 देश, बैन कर दी ये डिजनी की ये मूवी
AajTak
इस एनीमेटेड फिल्म में सेम सेक्स के दो लोग पैशनेट किस करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूएई ने इस फिल्म को बैन कर दिया है. देश के मीडिया कॉन्टेंट स्टैंडर्ड को यह फिल्म खराब करती है. साथ ही कपल के रिलेशनशिप को गलत ढंग से दर्शाती है.
वॉल्ट डिज्नी कंपनी की फिल्म 'लाइटईयर' की हर ओर चर्चा हो रही है. दरअसल, कंपनी को 14 मिडिल ईस्टर्स और एशियन देशों में फिल्म रिलीज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को सूत्र ने बताया कि यह एनीमेटेड फिल्म चीन में रिलीज ही नहीं हुई जो देश का सबसे बड़ा मूवी मार्केट माना जाता है. 'लाइटईयर' के प्रोड्यूसर ने रॉयटर्स को बताया कि चीन की अथॉरिटीज ने फिल्म से कुछ हिस्से कट करने के लिए कहा है. डिज्नी ने यह करने से इनकार कर दिया. ऐसे में फिल्म रिलीज हो ही नहीं पा रही है.
क्यों हुई फिल्म बैन? दरअसल, इस एनीमेटेड फिल्म में एक ही सेक्स के दो लोग पैशनेट किस करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूएई ने इस फिल्म को बैन कर दिया है. देश के मीडिया कॉन्टेंट स्टैंडर्ड को यह फिल्म खराब करती है. साथ ही कपल के रिलेशनशिप को गलत ढंग से दर्शाती है. होमोसेक्शुअलिटी मिडिल ईस्टर्न देशों में क्राइम माना जाता है. इसी बीच सऊदी अरेबिया, मिस्र, मलेशिया, इंडोनेशिया और लेबनन देशों ने भी फिल्म की रिलीज को बैन किया है और सभी ने इस पर कॉमेंट करने से इनकार कर दिया है.
TV एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का बॉलीवुड डेब्यू, कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म की चर्चा!
टॉय स्टोरी फ्रेंचाइजी की यह प्रीक्वल फिल्म है. क्रिस एवन्स फिल्म में लीड किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इस किरदार का नाम बज लाइटईयर है जो एक लेजेंड्री स्पेस रेंजर होता है. डिज्नी को अबतक फिल्म के रिलीज को लेकर चीन की अथॉरिटीज की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. फिल्म की प्रोड्यूसर का कहना है कि डिज्नी ने फिल्म में किसी भी तरह के बदलाव करने से इनकार कर दिया है. चीन ने इससे पहले भी होमोसेशुअलिटी से जुड़ी फिल्मों की रिलीज को बैन किया है.
Justin bieber paralysis: आंखें भी नहीं झपका पा रहे जस्टिन बीबर! इस गंभीर बीमारी के लक्षणों को ना करें अनदेखा

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










