
फिल्मफेयर जीतने पर तापसी ने कहा कंगना को थैंक्यू, देखिए 'पंगा गर्ल' का जवाब
AajTak
वीडियो में तापसी कह रही हैं- तमाम बाउंड्री को पुश करने के लिए कंगना शुक्रिया. हर बीतते साल के साथ तुम्हारी परफॉर्मेंस का लेवल भी बढ़ता जाता है. अब तापसी का इस अंदाज में कंगना की तारीफ करना फैन्स को रास आ गया.
एक्ट्रेस तापसी पन्नू को अपनी फिल्म थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. इस खास सम्मान के बाद से एक्ट्रेस की फिल्म तो फेमस हुई ही है, इसके अलावा तापसी का विनिंग स्पीच वीडियो भी जबरदस्त वायरल हो गया है. अब वैसे तो अवॉर्ड जीतने के बाद स्पीच देना आम बात है, लेकिन तापसी ने जिन्हें शुक्रिया कहा है, वो देख सभी हैरान हैं. Thank you @taapsee well deserved Vimal elaichi filmfare award.... no one deserves it more than you 🙏 तापसी ने की कंगना की तारीफMore Related News













