
फिर भड़केगी आग, अलर्ट जारी, खाक हुआ पूरा शहर
AajTak
हॉलीवुड की वजह से लॉस एंजेलिस को पूरी दुनिया जानती है. 35 किलोमीटर और 3 लाख 21 हजार एकड़ में बसे इस शहर की कुल आबादी 38 लाख है. ये वो चमकता शहर है, जिसकी चमक से पूरी दुनिया चौंधिया जाती है. बड़े-बड़े सितारों और मिलेनियर-बिलेनियर के आलीशान और महंगे घर इसी शहर में हैं. इसी शहर की दूसरी तस्वीर पिछले एक हफ्ते से पूरी दुनिया देख रही है.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंडी बीच पर हनुक्का त्योहार मनाने वाले यहूदियों पर दो हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें बारह लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावरों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया जबकि एक गंभीर हालत में है. हमले ने पूरे शहर और देश को हिला दिया है. इसे एक बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंदी बीच पर हनुका त्यौहार के दौरान दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें कईं लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है और संदिग्धों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. घटना में कई परिवार डर के मारे छिपे और भागे. पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी उस समय बीच पर मौजूद थे और वे सुरक्षित हैं.











