
प्रेग्नेंसी के दौरान कैसी थी करीना-सैफ की सेक्स लाइफ? एक्ट्रेस ने बताया
AajTak
किताब की लॉन्चिंंग के दौरान करण जौहर संग एक कैंडिड कन्वर्सेशन में करीना ने इस फेज में अपनी सेक्स लाइफ के बारे में काफी कुछ शेयर किया. उन्होंने हसबेंड सैफ अली खान के सपोर्टिव नेचर का भी जिक्र किया.
करीना कपूर इस साल फरवरी में अपने दूसरे बेटे जेह की मां बनी हैं. करीना की प्रेग्नेंसी फोटोज और पोस्ट-प्रेग्नेंसी करीना की किताब प्रेग्नेंसी बाइबल ने एक्ट्रेस को लाइमलाइट में रखा है. किताब को लॉन्च करने के दौरान करण जौहर संग एक कैंडिड कन्वर्सेशन में करीना ने इस फेज में अपनी सेक्स लाइफ के बारे में काफी कुछ शेयर किया. उन्होंने हसबेंड सैफ अली खान के सपोर्टिव नेचर का भी जिक्र किया. करीना ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी के समय सैफ ने पत्नी के सेक्स में इंटरेस्ट कम होने की बात को अच्छे से समझा और बहुत सपोर्ट किया. करीना ने इस बात पर जोर दिया कि प्रेग्नेंसी के समय एक पुरुष को सपोर्टिव होना चाहिए और पत्नी को खूबसूरत दिखने पर या किसी से कम आंकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.More Related News

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












