
प्रियंका चोपड़ा का बर्थडे एल्बम, रेड मोनोकनी में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक वायरल
AajTak
प्रियंका चोपड़ा ने अपने बर्थडे बैश की फोटोज शेयर की है. इनमें उनकी जिस तस्वीर की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है रेड मोनोकनी में प्रियंका का ग्लैमरस लुक. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
प्रियंका चोपड़ा की बिकिनी फोटोज इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है. अपने बर्थडे से एक दिन पहले एक्ट्रेस ने ब्लैक मोनोकनी में सनबाथ लेते फोटो शेयर की थी. अब 16 जुलाई को उनके बर्थडे बैश की फोटोज एक्ट्रेस ने शेयर किए हैं. इनमें उनकी जिस तस्वीर की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है रेड मोनोकनी में प्रियंका का ग्लैमरस लुक. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रियंका ने अपनी पूल पार्टी से रेड मोनोकनी में फोटो शेयर की है. इस पूलसाइड लुक को उन्होंने व्हाइट श्रग, फैंसी सनग्लासेज और हूप्स से कंप्लीट किया है. उन्होंने अपने बन हेयरस्टाइल को रेड कलर के मैचिंग फ्लावर एक्सेसरी से पूरा किया है.More Related News













