
प्यार में पूजा बेदी बनी थीं नूरजहां, तलाक के बाद 48 की उम्र में फिर हुई मोहब्बत
AajTak
पूजा बेदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे विवादित सितारों में से एक रही हैं. पूजा को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है. साथ ही वह अपनी लव लाइफ के लिए भी फेमस हैं. पूजा को जिंदगी में एक-दो बार नहीं बल्कि पांच बार प्यार हुआ है और प्यार के लिए वह किसी भी हद तक जाने में कभी दो बार नहीं सोचती हैं.
पूजा बेदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे विवादित सितारों में से एक रही हैं. पूजा को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है. साथ ही वह अपनी लव लाइफ के लिए भी फेमस हैं. पूजा को जिंदगी में एक-दो बार नहीं बल्कि पांच बार प्यार हुआ है और प्यार के लिए वह किसी भी हद तक जाने में कभी दो बार नहीं सोचती हैं. साल 1992 में आई फिल्म जो जीता वही सिकंदर में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वालीं पूजा बेदी जिंदगी में प्यार 1990 में आया था. इस साल उनकी मुलाकात फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और तीन साल रिश्ते में रहने के बाद पूजा बेदी ने 6 मई 1994 को फरहान से शादी कर ली थी.More Related News













