
'प्यार की उम्र नहीं होती', खुद से छोटी उम्र के शख्स को डेट करने पर बोलीं मलाइका अरोड़ा
AajTak
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में मलाइका अरोड़ा से पूछा गया कि समाज में महिलाओं पर उनकी चॉइस को लेकर हमेशा सवाल उठाए जाते है. आपको भी रोज कई बातें सुननी पड़ती हैं तो आप कैसे इससे डील करती हैं? एक्ट्रेस ने जवाब में बताया कि उन्हें जब अपने से छोटी उम्र के शख्स से प्यार हुआ, तो उन्हें काफी कुछ कहा गया था. लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के कई दीवाने हैं. अपने लुक्स से लेकर फिटनेस और पर्सनल लाइफ तक कई चीजों को लेकर मलाइका अरोड़ा सुर्खियों में जगह बनाती हैं. शनिवार को हुए इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की. यहां मॉडरेटर नबीला संग उन्होंने अपने तलाक और अर्जुन कपूर संग रिश्ते को लेकर बात की.
सेशन के दौरान मलाइका अरोड़ा से पूछा गया कि समाज में महिलाओं पर उनकी चॉइस को लेकर हमेशा सवाल उठाए जाते है. कैसे इंसान के साथ उन्हें रहना चाहिए, कैसे को डेट करना चाहिए, इसपर कोई ना कोई उन्हें हिदायत देता है. आपको भी रोज कई बातें सुननी पड़ती हैं तो आप कैसे इससे डील करती हैं?
प्यार, प्यार होता है: मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा इस सवाल का जवाब देते हुए हंस पड़ीं. उन्होंने कहा, 'जब मैंने तलाक लिया था तो मुझे कहा गया था कि तुमने क्यों तलाक लिया, क्योंकि ये टैग मेरे साथ हमेशा रहेगा. फिर जब मुझे तलाक के बाद प्यार मिला तो लोगों ने कहा कि इसे प्यार कैसे मिल गया. फिर अपने से कम उम्र के मर्द से प्यार करने पर मुझे बोला गया कि मैं अपने होश खो बैठी हूं. लेकिन मैं बस यही कहूंगी कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. आप प्यार में हैं तो हैं.'
आगे एक्ट्रेस कहती हैं, 'इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप उम्र में छोटे शख्स से प्यार कर रहे हैं या बड़े, इससे हमारा स्पेस नहीं बताया जा सकता. मैं खुश हूं कि मुझे एक ऐसा पार्टनर मिला है जो मुझे समझता है. वो उम्र में छोटा है तो ठीक है. मुझे लगता है क्योंकि वो मुझसे यंग है, इसलिए मैं भी यंग महसूस करती हूं. इससे मुझे खुशी मिलती है. मुझे दुनिया में सबसे बेहतरीन महसूस होता है. मुझे लगता है कि यहां मौजूद महिलाएं मुझसे सहमत होंगी. मैं इसे लेकर बुरा महसूस नहीं करती हूं, क्यों करूं.'
क्यों बताया था अरबाज का सरनेम?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












