
पैरेंट बनकर कैसा लग रहा है? Priyanka Chopra ने पहली बार शेयर किया एक्सपीरियंस
AajTak
प्रियंका ने मां बनने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. प्रियंका ने कहा- 'नए पेरेंट के तौर पर अभी मैं सिर्फ ये सोचती रहती हूं कि मैं अपने बच्चे पर कभी अपनी ख्वाहिशें, डर या मेरी परवरिश नहीं थोपूंगी.'
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जनवरी में सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट की थी. मां बनने के बाद से प्रियंका वर्कफ्रंट से दूर नजर आई हैं. लाजिमी है प्रियंका और निक अपनी बेटी के साथ वक्त बिताने में मशगूल हैं. अब पहली बार प्रियंका ने पेरेंट बनने के अपने अनुभव पर बात की है.
यूट्यूबर, कॉमेडियन और एक्ट्रेस लिली सिंह से बातचीत में प्रियंका ने मां बनने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. प्रियंका ने कहा- 'नए पेरेंट के तौर पर अभी मैं सिर्फ ये सोचती रहती हूं कि मैं अपने बच्चे पर कभी अपनी ख्वाहिशें, डर या मेरी परवरिश नहीं थोपूंगी.
Ranbir ki Baarat: ना बजेंगे गाने, ना कपूर खानदान बनेगा बाराती, रणबीर के कहने पर शादी में हुए बड़े बदलाव
मैंने हमेशा ये माना है कि बच्चे आपके जरिए आते हैं ना कि आपसे आते हैं. ऐसा कुछ नहीं है कि ये मेरा ही बच्चा है और मैं ही इसे आकार दूंगी. वे आपके जरिए किसी मकसद से आते हैं और अपनी जिंदगी खुद बनाते हैं. इस एहसास से मुझे बहुत मदद मिली. मेरे पेरेंट्स भी एक तरीके से नॉन-जजमेंटल थे.'
नातिन के जन्म पर क्या बोलीं प्रियंका की मां
प्रियंका, डॉ. मधु चोपड़ा और डॉ. अशोक चोपड़ा की बेटी हैं. उनके पापा अशोक चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं हैं, पर प्रियंका ने हमेशा अपने पापा के साथ हर खास मौके पर पुरानी यादें शेयर की हैं. वे अपनी मां मधु के साथ भी पूरी दुनिया की सैर करती रहती हैं. नानी बनने पर मधु चोपड़ा बेहद खुश हुई थीं. उन्होंने कहा था- 'नानी बने तो बहुत बहुत खुशी हुई मुझे. मैं हर पल बस मुस्कुरा रही हूं. मैं बेहद खुश हूं.'













