
पैपराजी ने अली गोनी से पूछा- जैस्मिन भसीन से शादी कब कर रहे हो? एक्टर ने दिया जवाब
AajTak
जैस्मिन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि पॉसिबल ही नहीं है. अभी तो हमारी कोई बात ही नहीं चल रही. अभी तो नया नया प्यार हुआ है.
टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ केवल कॉन्ट्रोवर्सीज से ही नहीं, बल्कि प्यार और रिश्तों को लेकर भी सुर्खियों में रहा. अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के बीच की दूरियां इस शो में खत्म हुईं. वहीं, अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच प्यार का इजहार होता नजर आया. पब्लिकली इन दोनों ने आगे आकर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को कबूल किया. घर से बाहर आने के बाद भी अली और जैस्मिन सुर्खियों में रहे. हाल ही में पैपराजी ने अली से जैस्मिन भसीन संग शादी करने का सवाल पूछा. पैपराजी ने पूछा- अली आप जैस्मिन से शादी कब कर रहे हो? इस पर एक्टर ने कहा कि अरे फिर से शादी शादी, जब होगी तब पता चल जाएगी न. सोशल मीडिया पर अली गोनी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स भी अली और जैस्मिन दोनों से यह सवाल कर रहे हैं. दोनों को शादी के बंधन में बंधते देख बेसब्र हो रहे हैं.More Related News













