
पेट्रोल-डीजल को लेकर सरकार का पहला बयान, कहा- चुनाव से जोड़ना नासमझी, OCs लेंगी फैसला
AajTak
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चंद रोज पहले इस बात को लेकर सरकार को निशाने पर लिया था. उन्होंने Tweet किया था, 'फटाफट पेट्रोल टैंक फुल करवा लीजिए. मोदी सरकार का चुनावी ऑफर खत्म होने जा रहा है.
चुनाव के बाद डीजल-पेट्रोल की कीमतें (Diesel-Petrol Price Hike) बढ़ने के कयासों पर मंगलवार को सरकार की ओर से ताजी प्रतिक्रिया आ गई. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने इस बात को लेकर विपक्षी पार्टियों के टॉन्ट का जवाब देते हुए याद दिलाया कि कांग्रेस (Congress) के समय में कैसे पेट्रोलियम की कीमतों को डीरेग्यूलेट कर दिया गया था. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि तेल कंपनियं इस बारे में जल्द निर्णय लेने वाली हैं. फटाफट Petrol टैंक फुल करवा लीजिए। मोदी सरकार का ‘चुनावी’ offer ख़त्म होने जा रहा है। pic.twitter.com/Y8oiFvCJTU
More Related News













