
पूर्व CM की पत्नी अमृता फडणवीस ने गाया 'Manike Mage Hithe' का हिंदी वर्जन, लोग बोले- 'सुपर से ऊपर'
AajTak
Amruta Fadnavis song: अमृता फडणवीस ने अपनी मधुर आवाज में मानिके मागे हिते का हिंदी वर्जन गाया है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया के दौर में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इस बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का जिक्र हो रहा है. बात ऐसी है कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के एक गाने ने हर तरफ शोर मचा रखा है. भाई जब गाना खूबसूरत हो, तो चर्चा बनती है. अमृता ने अपनी मधुर आवाज में 'मानिके मागे हिते' का हिंदी वर्जन गाया है.
More Related News













