
'पुष्पा 2' की फिर बदली रिलीज डेट, अब इस दिन आएगी अल्लू अर्जुन की फिल्म, बढ़ी विक्की कौशल की टेंशन
AajTak
पिछले दो साल से जनता टकटकी लगाए 'पुष्पा 2' का इंतजार कर रही है. अब एक बार फिर से इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है, लेकिन इस बार फैन्स के लिए चिंता नहीं, खुशखबरी आई है. मगर ये नई डेट विक्की कौशल के लिए टेंशन लेकर आई है.
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. 2022 में आई 'पुष्पा 1: द राइज' ने साउथ के बड़े सुपरस्टार्स में से एक अल्लू अर्जुन को पहली बार पैन इंडिया लेवल पर पेश किया था. ये फिल्म ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ ही तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज हुई थी.
अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी इंडिया भर में मजबूत थी मगर 'पुष्पा' उनकी पहली फिल्म बनी जो हिंदी में सुपरहिट साबित हुई. पिछले दो साल से जनता टकटकी लगाए 'पुष्पा 2' का इंतजार कर रही है. अब एक बार फिर से इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है, लेकिन इस बार फैन्स के लिए चिंता नहीं, खुशखबरी आई है.
अब और जल्दी आएगी अल्लू अर्जुन की फिल्म
'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की. इसी इवेंट में फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की गई. अल्लू अर्जुन की फिल्म पहले 6 दिसंबर तय की गई थी और कुछ दिन पहले आए पोस्टर्स तक में यही डेट थी.
मगर ताजा कांफ्रेंस में मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज दिया और अनाउंस किया कि अब उनके फेवरेट 'स्टाइलिश' स्टार की फिल्म एक दिन पहले रिलीज होगी. इसके कुछ ही देर बाद अल्लू अर्जुन के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया जिसमें रिलीज डेट 5 दिसंबर बताई गई है.
बढ़ी विक्की कौशल की परेशानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












