
'पापा कहते हैं...' पर बेटे आजाद के साथ थिरके आमिर खान, बाप-बेटे का डांस देख इम्प्रैस हुए फैंस
AajTak
आयरा खान के रिंग सेरेमनी की एक और झलकी सामने आई है. इस बार ये वीडियो एक्टर विजय वर्मा ने शेयर किया है. जहां आमिर अपने बेटे आजाद के साथ इस गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. ये गाना आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक का है. जिस फिल्म से आमिर ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का अपने बच्चों से खास नाता है. इस वक्त तो आमिर अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते भी दिख रहे हैं. आमिर की बेटी आयरा की सगाई जो थी. ऐसे में उनकी खुशी का भी सातवें आसमान पर होना लाजिमी है. अब बेटी की सगाई हो और आमिर डांस ना करें, यो तो हो ही नहीं सकता. तो भई आमिर तो नाचे ही, लेकिन साथ में बेटे आजाद को भी डांस करने पर मजबूर कर दिया. यहां मजेदार बात ये रही कि आमिर ने आजाद के साथ उस गाने पर डांस किया, जो उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट मानी जाती है.
आयरा की हुई सगाई ये तो हमने आपको बताया ही था कि आमिर और रीना की बेटी आयरा ने अपने लव ऑफ लाइफ नुपूर शिखरे से सगाई कर ली है. दोनों ने एक दूसरे को एंगेजमेंट रिंग पहनाई और अपनी प्यार को नए आयाम पर पहुंचाया. आयरा इस मौके पर रेड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं पिछले दिनों हमने आपको एक वीडियो भी दिखाया था, जहां आमिर खान अपने दोस्त मंसूर खान के साथ रिंग सेरेमनी के दिन 'पापा कहते हैं...बड़ा नाम करेगा गाने' पर डांस कर रहे थे.
आजाद संग आमिर का डांस अब इसी दिन की एक और झलकी सामने आई है. इस बार ये वीडियो एक्टर विजय वर्मा ने शेयर किया है. जहां आमिर अपने बेटे आजाद के साथ इस गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. ये गाना आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक का है. जिस फिल्म से आमिर ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आमिर को बेटे आजाद के साथ इस गाने पर डांस करते देख फैंस यादों की दुनिया में खो गए. 90s के इस गाने से लोगों की काफी यादें जुड़ी हैं.
फैंस हुए नॉस्टैलजिक
पिता-बेटे को साथ डांस करते देख यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं कि ये है लाइफ का सर्कल. वहीं लोग आमिर को सफेद दाढ़ी में देखकर भी उदास हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आमिर को बूढ़ा होते देख अच्छा नहीं लग रहा. वहीं एक यूजर ने कहा- आमिर को एक टाइट, और उन्हें जरूरत है कुछ वक्त के ब्रेक की.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









